BJP की तेलंगाना पर नजर! अमित शाह ने मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर से की मुलाकात

हैदराबाद। तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रविवार रात मुलाकात की। शाह रविवार को एक दिवसीय तेलंगाना दौरे पर गए थे। अमीत शाह ने ट्वीट किया, ‘ हैदराबाद में तेलुगू सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ बातचीत की।’ जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री …
हैदराबाद। तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रविवार रात मुलाकात की। शाह रविवार को एक दिवसीय तेलंगाना दौरे पर गए थे।
अमीत शाह ने ट्वीट किया, ‘ हैदराबाद में तेलुगू सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ बातचीत की।’ जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामा राव के पोते हैं। शाह के ट्वीट के जवाब में जूनियर एनटीआर ने लिखा,‘ अमित शाह जी, आपसे मिलकर और बातचीत करके बहुत खुशी हुई। अपनापन भरे शब्दों के लिए शुक्रिया।’
Had a good interaction with a very talented actor and the gem of our Telugu cinema, Jr NTR in Hyderabad.
అత్యంత ప్రతిభావంతుడైన నటుడు మరియు మన తెలుగు సినిమా తారక రత్నం అయిన జూనియర్ ఎన్టీఆర్తో ఈ రోజు హైదరాబాద్లో కలిసి మాట్లాడటం చాలా ఆనందంగా అనిపించింది.@tarak9999 pic.twitter.com/FyXuXCM0bZ
— Amit Shah (@AmitShah) August 21, 2022
भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बंदी संजय कुमार ने बताया कि यह एक निजी मुलाकात थी और वह भी उसमें शामिल नहीं हुए। ऐसी अटकलें हैं कि जूनियर एनटीआर के प्रशंसकों और तेलंगाना में आंध्र प्रदेश के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए यह बैठक की गई।
रामोजी राव से शाह की मुलाकात
अभिनेता ने 2009 में तेलुगू देशम पार्टी के लिए प्रचार किया था, लेकिन उसके बाद से वह पार्टी के मामलों और राजनीति से दूर ही हैं। इसके अलावा, शाह ने रामोजी राव से भी मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘रामोजी राव गारू का जीवन फिल्म उद्योग और मीडिया से जुड़े लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हैदराबाद में उनके आवास पर मुलाकात की।’ शाह ने रविवार को तेलंगाना के अपने एक दिवसीय दौरे पर नलगोंडा जिले के मुनुगोड़े में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां कांग्रेस विधायक के राजगोपाल रेड्डी भाजपा में शामिल हुए।
శ్రీ రామోజీ రావు గారి జీవిత ప్రయాణం అపురూపమైనది వారు చలనచిత్ర పరిశ్రమకు, మీడియాకు సంబంధించిన లక్షలాది మందికి స్ఫూర్తిదాయకం. ఈరోజు ఆయనను హైదరాబాద్లోని తన నివాసంలో కలిశాను. pic.twitter.com/euh8HdQOvi
— Amit Shah (@AmitShah) August 21, 2022
चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी
गौरतलब है कि तेलंगाना में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गई है। राज्य बीजेपी के नेताओं से लेकर केंद्र की राजनीति करने वाले बीजेपी नेता मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर लगातार हमला कर रहे हैं। वहीं अमित शाह के दौरे के बाद सीएम चंद्रशेखर राव ने भी एक जनसभा करके अपनी ताकत दिखाई।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने AIFF की प्रशासक समिति को किया बर्खास्त, कहा- भारत में होना चाहिए अंडर-17 फीफा विश्व कप