BJP की तेलंगाना पर नजर! अमित शाह ने मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर से की मुलाकात

BJP की तेलंगाना पर नजर! अमित शाह ने मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर से की मुलाकात

हैदराबाद। तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रविवार रात मुलाकात की। शाह रविवार को एक दिवसीय तेलंगाना दौरे पर गए थे। अमीत शाह ने ट्वीट किया, ‘ हैदराबाद में तेलुगू सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ बातचीत की।’ जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री …

हैदराबाद। तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रविवार रात मुलाकात की। शाह रविवार को एक दिवसीय तेलंगाना दौरे पर गए थे।

अमीत शाह ने ट्वीट किया, ‘ हैदराबाद में तेलुगू सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ बातचीत की।’ जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामा राव के पोते हैं। शाह के ट्वीट के जवाब में जूनियर एनटीआर ने लिखा,‘ अमित शाह जी, आपसे मिलकर और बातचीत करके बहुत खुशी हुई। अपनापन भरे शब्दों के लिए शुक्रिया।’

भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बंदी संजय कुमार ने बताया कि यह एक निजी मुलाकात थी और वह भी उसमें शामिल नहीं हुए। ऐसी अटकलें हैं कि जूनियर एनटीआर के प्रशंसकों और तेलंगाना में आंध्र प्रदेश के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए यह बैठक की गई।

रामोजी राव से शाह की मुलाकात
अभिनेता ने 2009 में तेलुगू देशम पार्टी के लिए प्रचार किया था, लेकिन उसके बाद से वह पार्टी के मामलों और राजनीति से दूर ही हैं। इसके अलावा, शाह ने रामोजी राव से भी मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘रामोजी राव गारू का जीवन फिल्म उद्योग और मीडिया से जुड़े लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हैदराबाद में उनके आवास पर मुलाकात की।’ शाह ने रविवार को तेलंगाना के अपने एक दिवसीय दौरे पर नलगोंडा जिले के मुनुगोड़े में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां कांग्रेस विधायक के राजगोपाल रेड्डी भाजपा में शामिल हुए।

चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी
गौरतलब है कि तेलंगाना में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गई है। राज्य बीजेपी के नेताओं से लेकर केंद्र की राजनीति करने वाले बीजेपी नेता मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर लगातार हमला कर रहे हैं। वहीं अमित शाह के दौरे के बाद सीएम चंद्रशेखर राव ने भी एक जनसभा करके अपनी ताकत दिखाई।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने AIFF की प्रशासक समिति को किया बर्खास्त, कहा- भारत में होना चाहिए अंडर-17 फीफा विश्व कप

ताजा समाचार

कासगंज: शहर में बाइक चोरों ने मचा रखा था आतंक...ऑटो लिफ्टर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए 
नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   
लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा