लखनऊ : मुख्तार के फरार बेटे अब्बास की तलाश तेज, कई राज्यों में पुलिस दे रही दबिश

लखनऊ, अमृत विचार। माफिया मुख्तार अंसारी के फरार विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार दबिश दे रही है। यूपी ही नहीं देश के कई राज्यों में लखनऊ पुलिस की टीम एक्टिव है और अब्बास के कई करीबियों को पकड़ भी चुकी है। बताते चलें की अब्बास को 25 अगस्त तक हाजिर …
लखनऊ, अमृत विचार। माफिया मुख्तार अंसारी के फरार विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार दबिश दे रही है। यूपी ही नहीं देश के कई राज्यों में लखनऊ पुलिस की टीम एक्टिव है और अब्बास के कई करीबियों को पकड़ भी चुकी है। बताते चलें की अब्बास को 25 अगस्त तक हाजिर करने का आदेश कोर्ट ने दिया है।
यूपी पुलिस ने राज्य के गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, लखनऊ समेत कई शहरों में दबिश दी है। इसके अलावा पुलिस राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, पंजाब, गोवा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में दबिश दे रही है। इसके लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की आठ टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों में कई बड़े पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें –आज का राशिफल। 22 अगस्त, 2022