बरेली: कोरोना जांचें कम होने पर शासन ने जताई नाराजगी, ग्राफ बढ़ाएगी एमएमयू

बरेली, अमृत विचार। जिले में बीते दो माह से तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है। कोरोना के नये मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं हाल ही में शासन ने जिले में हो रहीं कोरोना की जांचों की संख्या कम होने पर नाराजगी जाहिर की है। जिस पर अब विभाग ने कोरोना जांचें …
बरेली, अमृत विचार। जिले में बीते दो माह से तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है। कोरोना के नये मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं हाल ही में शासन ने जिले में हो रहीं कोरोना की जांचों की संख्या कम होने पर नाराजगी जाहिर की है। जिस पर अब विभाग ने कोरोना जांचें बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह के अनुसार कोरोना जांच बढ़ाने को अब मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) को रैंडम सैंपलिंग के लिए कहा गया है। प्रभारी को आदेशित कर दिया गया है। जिले में रोजाना तीन से चार हजार कोरोना जांचें कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: पेट्रोल पंप से तेल चुराने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल