Video: वृंदावन पहुंचे मथुरा DM, चश्मा लेकर भागा बंदर, अफसरों के छूटे पसीने

Video: वृंदावन पहुंचे मथुरा DM, चश्मा लेकर भागा बंदर, अफसरों के छूटे पसीने

मथुरा। यूपी में बंदरों से आम आदमी ही नहीं अफसर भी परेशान हैं। बंदरों के आतंक का शिकार इस बार आम आदमी नहीं बल्कि जिले का सबसे बड़ा अधिकारी हो गया। अफसरों और पुलिसकर्मियों के बीच से बंदर चश्मा लेकर भाग निकला। काफी मशक्कत के बाद बंदर से चश्मे को वापस लाया जा सका। इसका …

मथुरा। यूपी में बंदरों से आम आदमी ही नहीं अफसर भी परेशान हैं। बंदरों के आतंक का शिकार इस बार आम आदमी नहीं बल्कि जिले का सबसे बड़ा अधिकारी हो गया। अफसरों और पुलिसकर्मियों के बीच से बंदर चश्मा लेकर भाग निकला। काफी मशक्कत के बाद बंदर से चश्मे को वापस लाया जा सका। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला मथुरा जिले का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर मथुरा डीएम नवनीत चहल का चश्मा लेकर भाग निकलता है और ऊंचे स्थान पर जाकर बैठ जाता है। मजे की बात तो यह है भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच यह बंदर अपना कारनामा करके चला गया और कोई कुछ न कर पाया।

मथुरा डीएम नवनीत चहल बांके बिहार मंदिर में हुए हादसे के बाद घटना की जानकारी लेने पहुंचे थे। उनके साथ अन्य अफसर और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इसी बीच एक बंदर आया और डीएम का चश्मा लेकर भाग गया। डीएम के साथ हुई इस घटना के बाद अफसरों के हाथ पांव फूल गए। सभी ने बंदर से चश्मा बरामद करने की कोशिश की। खान-पान से लेकर हर तरह का लालच बंदर को दिया गया, लेकिन बंदर ने चश्मा नहीं छोड़ा। काफी देर तक यह क्रम चलता रहा। आखिरकार बड़ी मिन्नतों के बाद डीएम का चश्मा बंदरों ने लौटा दिया।

बता दें कि मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दम घुटने से 2 लोगों की मृत्यु होने पर एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी घटना के कारणों का पता लगाएगी और 15 दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

ये भी पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, दम घुटने से दो भक्तों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती