बॉयफ्रेंड के धोखेबाजी का विज्ञापन अखबार में छपवाया, बिल भी उसी के क्रेडिट कार्ड से भरा

बॉयफ्रेंड के धोखेबाजी का विज्ञापन अखबार में छपवाया, बिल भी उसी के क्रेडिट कार्ड से भरा

क्वींसलैंड। अक्सर प्यार में धोखा खाने के बाद लोग ज्यादा ही खूंखार हो जाते हैं। प्यार में धोखा खाई एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ जो किया, वह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इसके साथ ही आप गर्लफ्रेंड की तरफदारी भी करेंगे। ज्यादातर लोग धोखेबाजी के बाद अपने टूटे दिल पर मरहम लगा लेते …

क्वींसलैंड। अक्सर प्यार में धोखा खाने के बाद लोग ज्यादा ही खूंखार हो जाते हैं। प्यार में धोखा खाई एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ जो किया, वह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इसके साथ ही आप गर्लफ्रेंड की तरफदारी भी करेंगे। ज्यादातर लोग धोखेबाजी के बाद अपने टूटे दिल पर मरहम लगा लेते हैं। हालांकि इस लड़की ने ऐसा नहीं किया।

अपने टूटे दिल पर मरहम लगाने से पहले उसने अपने बॉयफ्रेंड को सबक सिखाना जरूरी समझा। लड़की के बॉयफ्रेंड ने जब उसे धोखा दिया तो उसने बदला लेने के बारे में सोचा। वह अपने प्रेमी को यूं ही नहीं छोड़ देना चाहती थी। वह उसकी सच्चाई दुनिया के सामने लाना चाहती थी। लड़की ने अपने धोखेबाज प्रेमी का पर्दाफाश करने के लिए अखबार में पूरे पन्ने का विज्ञापन छपवाया। इस विज्ञापन में उसने अपने प्रेमी की करतूत के बारे में लिखवाया। सबसे मजेदार चीज यह रही कि गर्लफ्रेंड ने इस विज्ञापन के पैसे भी बॉयफ्रेंड से ही वसूले।

Do you know what the Aussie woman did when she was cheated on by her boyfriend? Read this story! | An Aussie woman's way of settling scores with her cheating partner has

मामला ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है। क्वींसलैंड की रहने वाली जेनी नाम की लड़की ने अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड के लिए अखबार में एक पूरे पन्ने का विज्ञापन छपवाया। इस विज्ञापन में लिखा कि, डियर स्टीव, मुझे उम्मीद है कि तुम अब उसके साथ खुश होगे। अब पूरे शहर को पता चलेगा कि तुम कितने धोखेबाज हो। इसके आगे लड़की ने विज्ञापन के आखिर में यह भी लिखवाया कि चीटर बॉयफ्रेंड के ही क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके यह विज्ञापन छपवाया गया है।

ये भी पढ़ें : अब No Worry: शादीशुदा महिलाओं को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता ने दी ये खुशखबरी

 

ताजा समाचार