बहराइच: सरयू नहर में युवती ने लगाई छलांग, मौत

बहराइच। कोतवाली देहात के सरयू नहर गोलवाघाट में रविवार दोपहर में एक युवती ने छलांग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को बाहर निकाला। उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली देहात के लखनऊ बहराइच मार्ग पर सरयू नहर प्रवाहित …
बहराइच। कोतवाली देहात के सरयू नहर गोलवाघाट में रविवार दोपहर में एक युवती ने छलांग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को बाहर निकाला। उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है।
कोतवाली देहात के लखनऊ बहराइच मार्ग पर सरयू नहर प्रवाहित होती है। रविवार दोपहर में गोलवाघाट पुल से एक 20 वर्षीय युवती ने नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
चौकी इंचार्ज टिकोनी बाग दिवाकर तिवारी, कोतवाल सतेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवती को बाहर निकाला। इसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अभी तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है।
पढ़ें-बहराइच: सरयू में युवती ने लगाई छलांग, पुलिस ने बचाया, CHC में चल रहा इलाज