बरेली: जान खतरे में डाल बिना किसी सेफ्टी किट के यूनिपोल पर चढ़ा मजदूर
बरेली, अमृत विचार। निजी कंपनी मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। उनकी जान को परवाह किए बगैर ही सेफ्टी किट व हेलमेट दिए उनसे काम कराया जा रहा है। जरा सी लापरवाही से मजदूर की जान भी जा सकती है। नगर निगम ने यूनिपोल का ठेका प्राइवेट कंपनी को दे रखा है। कोई …
बरेली, अमृत विचार। निजी कंपनी मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। उनकी जान को परवाह किए बगैर ही सेफ्टी किट व हेलमेट दिए उनसे काम कराया जा रहा है। जरा सी लापरवाही से मजदूर की जान भी जा सकती है।
नगर निगम ने यूनिपोल का ठेका प्राइवेट कंपनी को दे रखा है। कोई भी अपना विज्ञापन इन कंपनियों के जरिए लगवाता है। इसी तरह सेटेलाइट के पास यूनिपोल पर विज्ञापन का ठेका प्रकाश आर्ट को दिया गया है। आज शाम को इस कंपनी की तरफ से सेटेलाइट पर लगे यूनिपोल को उतरवाने मजदूर गए थे। अपनी जान खतरे में डाल कर वह बगैर सेफ्टी किट व हेलमेट के बैनर को यूनिपोल से उतारने लगे। अगर जरा सी लापरवाही हो जाती तो हादसा हो सकता था। मजदूर बगैर सुरक्षा के इंतजाम के 25-30 फीट ऊँचाई पर चढ़ा हुआ था।
हमारे मजदूर सेफ्टी किट और हेलमेट लगाकर काम करते हैं। हो सकता है वह बगैर इंतजाम के यूनिपोल पर चढ़ गया हो—हितेश अरोरा, प्रकाश आर्ट।
यह भी पढ़ें- इस बार भी आसान नहीं होगा मिशन एडमिशन, बरेली कॉलेज में हुए क्षमता से दुगुने आवेदन