काशीपुर: रोडवेज की दो बसों में लगी मिली स्पीड कंट्रोलरोधी चिप

काशीपुर: रोडवेज की दो बसों में लगी मिली स्पीड कंट्रोलरोधी चिप

काशीपुर, अमृत विचार। स्पीड लिमिट तोड़कर मार्ग पर फर्राटा भरने वाली दो रोडवेज बसों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। विभाग ने दोनों के मार्ग परिवर्तन कर उन्हें लोकल मार्ग पर भेजा है। कार्यशाला सीनियर फोरमैन ने 17 अगस्त को सहायक महाप्रबंधक को पत्र भेजकर कहा कि रोडवेज डिपो की बस संख्या यूके …

काशीपुर, अमृत विचार। स्पीड लिमिट तोड़कर मार्ग पर फर्राटा भरने वाली दो रोडवेज बसों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। विभाग ने दोनों के मार्ग परिवर्तन कर उन्हें लोकल मार्ग पर भेजा है।

कार्यशाला सीनियर फोरमैन ने 17 अगस्त को सहायक महाप्रबंधक को पत्र भेजकर कहा कि रोडवेज डिपो की बस संख्या यूके 04 पीए 1704 काशीपुर-बाजपुर होते हुए चंडीगढ़ संचालित होती है। इसके अलावा बस संख्या यूके 04 पीए 1687 दिल्ली मार्ग पर संचालित होती है। दोनों बसों का कार्यशाला में निरीक्षण करने पर पाया गया कि वाहन के गियर बॉक्स से मीटर तक की वायरिंग के बीच में वायर कट करके चिप लगाई गई है।

जिसके चलते स्पीड कंट्रोलर डिवाइस लगी होने के बावजूद बस की स्पीड निर्धारित 80 किमी प्रति घंटा से आगे कट नहीं होती है। मनचाही स्पीड से बस को दौड़ाया जा सकता है। बीएस-4 वाहन में छेड़छाड़ से प्रेशर, बैक लाइट, स्पीड, लाइट, मीटर प्लेट संकेत नहीं देते हैं। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

साथ ही एक्सीलेटर पैडल खराब हो रहे हैं और वायरिंग शॉर्ट होने से वाहन में आग लगने का खतरा भी बना हुआ है। कहा गया कि बस चालकों ने निगम को क्षति पहुंचाने का काम किया है। प्रभारी सहायक महाप्रबंधक मोहन राम ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर सहायक महाप्रबंधक तकनीकी काठगोदाम भेजकर चालकों के मार्ग पर परिवर्तन कर दिए गए हैं।

काठगोदाम सहायक महाप्रबंधक तकनीकी इंद्रासन ने बताया कि काशीपुर डिपो की दिल्ली व चंडीगढ़ मार्ग की दो बसों में स्पीड चिप लगने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। बसों के चालकों को लंबे मार्ग पर नहीं भेजने और लोकल में पुरानी बसों पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।