बहराइच में बड़ा हादसा: घाघरा नदी में स्नान के दौरान डूबी तीन युवतियां, नहीं मिला शव, सर्च ऑपरेशन जारी
By Amrit Vichar
On

कैसरगंज/बहराइच। गोडहिया नंबर तीन निवासी तीन सहेलियां शुक्रवार को गांव में खेल रही थी। गर्मी लगने पर सभी स्नान करने घाघरा नदी में चली गई। पैर फिसलने से तीनों नदी में डूब गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की है, लेकिन अभी तक युवतियों का शव बरामद नहीं हो सका है। एनडीआरएफ …
कैसरगंज/बहराइच। गोडहिया नंबर तीन निवासी तीन सहेलियां शुक्रवार को गांव में खेल रही थी। गर्मी लगने पर सभी स्नान करने घाघरा नदी में चली गई। पैर फिसलने से तीनों नदी में डूब गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की है, लेकिन अभी तक युवतियों का शव बरामद नहीं हो सका है। एनडीआरएफ की टीम भी तलाश में लगी है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर तीन निवासी शोभावती (20) पुत्री सतीश चंद्र, काजल (18) पुत्री राम निवास और संगीता (19) राम पाल सहेलियां थी।
शुक्रवार को तीनों एकसाथ गांव में खेल रही थी। गर्मी अधिक होने पर सभी दोपहर में तीन बजे के आसपास सभी चंद्रदेव पुरवा के निकट घाघरा नदी में स्नान करने के लिए पहुंच गई। पानी में स्नान करते समय पैर फिसलने से सभी बीच धारा में बह गईं। जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए।

कोतवाल और एसडीएम महेश कुमार कैथल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। लेकिन काफी देर तक तीनों का शव बरामद नहीं हो सका है। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि तीनों युवतियां स्नान करते समय नदी में डूबी हैं। गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। बौंडी से एनडीआरएफ की टीम आ गई है।
तीन परिवार में मचा कोहराम
नदी में स्नान करते समय सतीश, राम निवास और राम पाल की बेटियां डूब गईं। इससे तीन परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग विलख रहे हैं। सभी बेटियों को याद कर मूर्छित हो रहे हैं।
काफी देर बाद पहुंची एनडीआरएफ
घटना के बाद स्थानीय गोताखोर शव की तलाश में लगे रहे। इसके बाद एसडीएम ने महसी तहसील में बाढ़ बचाव में लगे एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम शाम को पांच बजे के आसपास पहुंची। तब जाकर तलाश शुरू हो सकी।