बाराबंकी: अपनी ही हेरा-फेरी में फंसा स्वास्थ्य महकमा, चार माह से लापता व्यक्ति ने लगवाई प्रिकॉशन डोज!

बाराबंकी। जिले में स्वास्थ्य विभाग इतना अपने कार्य के प्रति सचेत है कि अप्रैल माह में गायब व्यक्ति को खोजकर उसके प्रिकॉशन डोज लगा दी। यह मामला आपको हास्याप्रद जरूर लगेगा लेकिन जिले के स्वास्थ विभाग ने यह अनोखा कारनामा कर दिखाया है। जबकि पीड़ित के द्वारा कोठी थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट 19 अप्रैल …
बाराबंकी। जिले में स्वास्थ्य विभाग इतना अपने कार्य के प्रति सचेत है कि अप्रैल माह में गायब व्यक्ति को खोजकर उसके प्रिकॉशन डोज लगा दी। यह मामला आपको हास्याप्रद जरूर लगेगा लेकिन जिले के स्वास्थ विभाग ने यह अनोखा कारनामा कर दिखाया है। जबकि पीड़ित के द्वारा कोठी थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट 19 अप्रैल को दर्ज है। अब पीड़ित के पुत्र ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को पत्र भेज कार्यवाही की मांग की है।
नन्हा नाम के जिस व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग बाराबंकी ने प्रिकॉशन डोज कोविशील्ड लगाई है।यह व्यक्ति पिछले 4 माह से परिजनों द्वारा लापता बताया जा रहा। जिसकी थाना कोठी में गुमशुदगी लिखी हुई है। जिसे कोठी पुलिस खोज रही है। केस 1 रविवार 14 अगस्त 2022 को समय 5 बजकर 44 मिनट पर उस व्यक्ति के मोबाइल पर डोज लगने का मैसेज आता है । जो अप्रैल माह से गायब है।
पीड़ित परिवार तब भौचक्का हो गया। जब गुमसुदा व्यक्ति नन्हा के पोते ज्ञान प्रकाश के मोबाइल पर रूपा नाम की महिला स्वास्थ कर्मी द्वारा प्रिकॉशन डोज लगाया गया का मैसेज आया । अजय कुमार पुत्र नन्हा निवासी शाहपुर थाना कोठी बाराबंकी ने जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए मोबाइल पर मैसेज को देखा तो अपने पिता को खोजने स्वास्थ केंद्र कोठी पहुंचा। लेकिन पिता नन्हा का पता नहीं चल सका।
इससे पूर्व रविवार 7 अगस्त 2022 को दरियाबाद के मुरारपुर निवासी एक व्यक्ति रविवार को किसी काम से लखनऊ गये हुये थे और शाम को दरियाबाद वापस आये। लेकिन रविवार को मोबाइल में मैसेज आया की आपको प्रिकॉशन डोज सात अगस्त को समय 3 बजकर 38 मिनट पर कोविडसील्ड सफलता पूर्वक लग गयी है। इस विषय पर जब समुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी हरजीत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोर्टल पर चेक करवा रहा हूं।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : प्रिकॉशन डोज पर सीएम योगी हुए गंभीर, कही यह बड़ा अभियान चलाने की बात