ए..जी.. ‘सब्जी ले आना’… सुनते ही भड़का पति, पत्नी को आधी रात सड़क पर मारा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति अपने पत्नी को सिर्फ इसलिए दौड़ा-दौड़ा कर मारने लगा क्योंकि उसने सब्जी ले आने को बोला था। इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी सामने आया है। हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो …
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति अपने पत्नी को सिर्फ इसलिए दौड़ा-दौड़ा कर मारने लगा क्योंकि उसने सब्जी ले आने को बोला था। इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी सामने आया है। हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
मामला थाना कवि नगर के महेंद्र एनक्लेव का है, जहां रहने वाली आरोही मिश्रा को उसका पति सौरव मिश्रा सड़क पर दौड़-दौड़ाकर पीट रहा है। वारदात गुरुवार रात करीब 11:00 बजे की है। आरोही अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर इधर से उधर भाग रही है। जबकि सौरव मिश्रा के सिर पर खून सवार है और वह उसे सड़क पर गिरा-गिराकर पीट रहा है।
गाजियाबाद: आधी रात को शराबी पति ने पत्नी को सड़क पर गिराकर पीटा, मामला गाजियाबाद के थाना कवि नगर के महेंद्र एनक्लेव का है, @ghaziabadpolice pic.twitter.com/xKIPnlyLWh
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 19, 2022
आरोही मिश्रा की मानें तो उसका कसूर बस इतना था कि उसने अपने शराब पिए हुए पति से यह कह दिया था कि सब्जी ले आना, मैं पूरे दिन काम से थकी हुई हूं। बस इतनी सी बात पर इस आदमी के अंदर का शैतान जाग उठा और घर से लेकर बाहर तक अपनी पत्नी को भगा- भगाकर पीटता रहा।
इस घटना को देखकर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। इस बात से नाराज इस आदमी ने पड़ोसी को भी नहीं छोड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सौरव मिश्रा और परिवार के अन्य दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। आरोही फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं