अयोध्या धाम में छठवें दीपोत्सव की तैयारी शुरू, 23 अक्टूबर को जलेंगे 14.5 लाख दीप

अयोध्या। अयोध्या में छठवां दीपोत्सव 23 अक्टूबर को भव्य रूप से मनाया जायेगा। इस बार राम की पैड़ी पर 14 लाख 50 हजार दीप प्रज्जवलित कर गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड बनाया जायेगा। गुरुवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलायुक्त नवदीप रिनवा की अध्यक्षता में 36 से भी अधिक अधिकारियों के साथ दीपोत्सव मनाये जाने की …
अयोध्या। अयोध्या में छठवां दीपोत्सव 23 अक्टूबर को भव्य रूप से मनाया जायेगा। इस बार राम की पैड़ी पर 14 लाख 50 हजार दीप प्रज्जवलित कर गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड बनाया जायेगा। गुरुवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलायुक्त नवदीप रिनवा की अध्यक्षता में 36 से भी अधिक अधिकारियों के साथ दीपोत्सव मनाये जाने की कार्ययोजना की तैयारी कर विचार किया गया।
सरकार द्वारा 2017 में अयोध्या में दीपोत्सव मनाये जाने का कार्यक्रम की शुरूआत की गयी थी तब से लगातार दीपोत्सव मनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा 2019 में इस दीपोत्सव कार्यक्रम को प्रान्तीय स्तर का मेला घोषित किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस मेले में अन्य वर्षो की तुलना में बहुत ज्यादा भीड़ होगी क्योंकि वर्तमान में कोविड का असर नही है इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल समन्वय के साथ बेहतर व्यवस्था के साथ किया जाये।
सभी निर्माण कार्य को 30 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाय। रिनवा ने बताया कि जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के साथ मेला के नोडल अधिकारी, विभाग के प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के साथ बैठक हो चुकी है तथा जिलाधिकारी द्वारा भी इस माह के प्रथम सप्ताह में आवश्यक बैठके की जा चुकी है। विभागों से कार्य योजना बनाने के लिए दिशा निर्देश दिया जा चुका है।
बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा बैठक में निर्देश दिया जा चुका है कि स्थाई निर्माण कार्यो में प्राथमिकता दें। विशाल सिंह ने बताया कि नगर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था आवश्यक नाली आदि के मरम्मत/निर्माण एवं लाइटिंग आदि की व्यवस्था कराई जा रही है, जिसे समय से पूरा कर लिया जायेगा। आयुक्त ने बताया कि 14 लाख 50 हजार दीप जलाने को कहा गया है। अतः राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी समय से टेण्डर की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
इसमें एडीएम सिटी/मेलाधिकारी को समय से समन्वय करने के निर्देश दिये गये। एडीएम सिटी/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने दीपोत्सव मेला में एक दर्जन से ज्यादा विभागों की कार्ययोजना का बिन्दुवार विवरण विगत वर्षो के अनुसार प्रस्तुत किया। छुट्टा जानवरों के विषय में कहा कि घाटों व रामकथा पार्क में आवश्यक मरम्मत कराने तथा ढीले तारो को ठीक कराया जाय। कोई समस्या हो तो मुझे व जिलाधिकारी को बताया जाय।
अनुपस्थित अधिकारी का वेतन रोका
बैठक में सरयू खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता जय सिंह के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने/वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के अयोध्या धाम पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ