बाराबंकी : “यूपी का गांधी’ सम्मान से नवाजे गए राजनाथ शर्मा

बाराबंकी, अमृत विचार । आजादी के अमृत महोत्सव अर्न्तगत गांधी भवन में वयोवृद्ध समाजसेवी एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ ए.ए. अंसारी ने गांधीवादी राजनाथ शर्मा को ‘यूपी का गांधी‘ खिताब से नवाज़ा। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्यूरोक्रेट वीरेन्द्र कुमार सिंह (आईएएस) ने श्री शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया। सभा …
बाराबंकी, अमृत विचार । आजादी के अमृत महोत्सव अर्न्तगत गांधी भवन में वयोवृद्ध समाजसेवी एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ ए.ए. अंसारी ने गांधीवादी राजनाथ शर्मा को ‘यूपी का गांधी‘ खिताब से नवाज़ा। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्यूरोक्रेट वीरेन्द्र कुमार सिंह (आईएएस) ने श्री शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर महात्मा गांधी को याद किया जाना उनकी प्रसांगिकता को दर्शाता है। गांधीजी ने देश की आजादी के लिए देशवासियों को अहिंसा और सत्य की राह दिखाकर, ब्रिटिश सरकार के खिलाफ मुहिम चलाई। उनके इसी अहिंसक आन्दोलन से ब्रिटिश हुकूमत का सफाया हुआ। सिंह ने कहा कि बाराबंकी के गांधी भवन में आकर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। गांधीवादी राजनाथ शर्मा जी ने महात्मा गांधी के उन विचारों और सिद्धांतों को जिन्दा रखा है। जिनसे समाज दूर होता चला जा रहा है। उनके किए जा रहे सामायिक आन्दोलन इस बात की प्रमाणिकता सिद्ध करते हैं कि गांधी प्रसांगिकता कभी कम होने वाली नहीं है।
इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.ए. अंसारी ने कहा कि राजनाथ शर्मा एक लम्बे समय से संघर्षशील जीवन जी रहे है, जिसकी सियासी धुरी महात्मा गांधी और डा लोहिया हुआ करते थे। उन्होंने जीवन में सादगी और समाजवाद को अंगीकार किया। वह गांधी के सिद्धान्तों पर चलने वाले एकमात्र गांधीवादी है। सभा की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित ने की। सभा का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। सभा में प्रमुख रूप से उच्च न्यायालय अधिवक्ता फरूख अयूब, हाजी सलाहउद्दीन किदवई, विनय कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार तारिक खान, वरिष्इ अधिवक्ता शऊर कामिल किदवई, राजेश निगम, मृत्युंजय शर्मा, आकाश त्रिपाठी, साकेत मौर्या, धनंजय शर्मा, सत्यवान वर्मा, तौकीर कर्रार, मनीष सिंह, नीरज दूबे, राजेश यादव, विजय कुमार सिंह, जमील उर रहमान सहित कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –शाहजहांपुर: जेल में फंदे पर लटका मिला बंदी का शव, मचा हड़कंप