रुद्रपुर: बंद पड़ी कंपनी के गेट पर बकायेदारों ने काटा हंगामा

रुद्रपुर, अमृत विचार। वर्ष 2019 में सिडकुल की बंद पड़ी कंपनी के बकायेदारों का आक्रोश भड़क गया। गुस्साएं श्रमिक और ठेकेदार कंपनी गेट पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और श्रमिकों और ठेकेदारों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान उन्होंने धरना …

रुद्रपुर, अमृत विचार। वर्ष 2019 में सिडकुल की बंद पड़ी कंपनी के बकायेदारों का आक्रोश भड़क गया। गुस्साएं श्रमिक और ठेकेदार कंपनी गेट पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और श्रमिकों और ठेकेदारों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान उन्होंने धरना प्रदर्शन कर जल्द बकाया नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

बुधवार को सिडकुल की नील इलेक्ट्रानिक्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी गेट पर श्रमिक और ठेकेदारों का जमावाड़ा लगने लगा। जिसके बाद गुस्साए श्रमिकों ने गेट पर ही धरना-प्रदर्शन और हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामे को देख वहां तैनात गार्ड ने इसकी सूचना सिडकुल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सीओ आशीष भारद्वाज और चौकी प्रभारी पंकज कुमार मय फोर्स के कंपनी गेट पहुंचे और श्रमिकों से वार्ता कर समझाने का प्रयास करने लगे।

गुस्साए श्रमिकों एवं ठेकेदारों का कहना था कि वर्ष 2019 में कंपनी द्वारा अचानक कंपनी बंद कर ताला लगवा दिया और सारा सामान-मशीन छोड़कर फरार हो गए। जिसकी भनक श्रमिकों और ठेकेदारों तक को नहीं हुई। उनका कहना था कि कंपनी पर बैंक का ऋण था तो बैक ने कंपनी पर अपना अधिकार कर लिया। जिसकी वजह से श्रमिक ठेकेदारों, सप्लायरों के अलावा 1500 मजदूरों का तीन से चार माह का वेतन तक नहीं मिला। जिसके बाद मजदूरों के सामने आर्थिक संकट गहराने लगा है।

वहीं ठेकेदारों का करोड़ों रुपये का बकाया नहीं मिला है। आरोप था कि इस संबंध में न्यायालय का आदेश भी लाया गया,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही प्रशासन ने कोई समाधान नहीं निकाला। तो उग्र आंदोलन कर अपनी मांग को पूरा कराने का प्रयास किया जाएंगा। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निशांत शाही, भाजपा नेता कमलेंद्र सेमवाल, राधेश शर्मा, जावेद खान, योगेश वर्मा के अलावा उमेश बिष्ट,सुनील मिश्रा,उमेश कौशिक,शक्ति बठला,राजू श्रीवास्तव,गजेंद्र अधिकारी,सुनील चौधरी आदि मौजूद थे।