रुद्रपुर: बेटी को बचाने गये पिता का सिर फोड़ा

रुद्रपुर: बेटी को बचाने गये पिता का सिर फोड़ा

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंजिशन कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जब पत्नी और बेटी बचाने के लिए आयी तो उन्हें भी हमलावरों ने बुरी तरह पीट दिया। घायल को गंभीर हालत में 108 की मदद से उपचार के लिए लिए चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों …

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंजिशन कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जब पत्नी और बेटी बचाने के लिए आयी तो उन्हें भी हमलावरों ने बुरी तरह पीट दिया। घायल को गंभीर हालत में 108 की मदद से उपचार के लिए लिए चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भूतबंगला निवासी अजीम खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ अगस्त को मौहल्ले से ताजिया निकालने के दौरान निसार उर्फ बाबू एवं परवेज कुरैशी उर्फ साबिर कुरैशी ने एक हफ्ते के अंदर रंजिशन जान से मारने की धमकी दी थी। बताया कि 13 अगस्त को जब वह धमकी की सूचना निसार के परिजनों को देने के लिए गया और वहां से बाहर निकला।

तभी पीछे से परवेज कुरैशी उर्फ साबिर एवं निसार उर्फ बाबू, फैजान, दिलशाद, सोनू आदि लोगों ने लात घूसों से उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जब पुत्री व पत्नी बचाने के लिए आये तो परवेज कुरैशी ने पुत्री के साथ बदलसूकी की। साथ ही उनके साथ मारपीट भी की। इस दौरान पीड़ित ने अपनी बच्ची को बचाना चाहा तो आरोपियों ने उस पर जान से मारने की नियत से पीड़ित के सिर पर रॉड से वार कर दिया।

जिससे वह लहुलूहान हो गया। हमलावर पीड़ित को मरा समझकर मौके से फरार हो गये। इसके बाद पीड़ित को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, परवेज कुरैशी व निसार ने मौहल्ले के लोगों को लेकर कोतवाली का घेराव किया और कहा कि उन पर लगाये आरोप बेबुनियाद है। जबकि पीड़ित से पूरा मौहल्ला परेशान है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री