लखनऊ : महंगे शौक औरों के लिए बना जानलेवा, जर्मन शेफर्ड कुत्तों ने शिक्षक को नोचा

लखनऊ : महंगे शौक औरों के लिए बना जानलेवा, जर्मन शेफर्ड कुत्तों ने शिक्षक को नोचा

लखनऊ । राजधानी मे पिटबुल कुत्ते के चर्चा थम ही पाई थी कि एक विलायती नस्ल (जर्मन शेफर्ड) के दो कुत्तों ने एक शिक्षक पर हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया। शिक्षक की चीखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग निकल पड़े। इसके बाद कुत्तों के मालिक ने शिक्षक को फौरन नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। इस …

लखनऊ । राजधानी मे पिटबुल कुत्ते के चर्चा थम ही पाई थी कि एक विलायती नस्ल (जर्मन शेफर्ड) के दो कुत्तों ने एक शिक्षक पर हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया। शिक्षक की चीखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग निकल पड़े। इसके बाद कुत्तों के मालिक ने शिक्षक को फौरन नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दशहत का माहौल बन गया है। वहीं इस घटना की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने लगी है।

बता दें कि यह घटना बुधवार को मड़ियांव क्षेत्र के प्रीतिनगर इलाके में घटित हुई है। जहां शेख मोहम्मद अयूब ट्यूशन पढ़ाने के लिए गए थे। वापस लौटते समय विलायती नस्ल के (जर्मन शेफर्ड) दो कुत्तों ने उन पर अचानक से हमला कर लिया। अब तक वह कुछ समझ पाते कुत्तों ने उन्होंने बुरी तरह से नोंच लिया। इससे वह लहूलुहान हो गए।

शिक्षक की चीख सुनकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई। किसी तरह लोगों ने शिक्षक को बचाया। इसके बाद मालिक ने शिक्षक को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षक की हालत नाजुक बनी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना की सूचना तेजी से वायरल हो गई।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ के बाद अब गुरुग्राम में पिटबुल ने महिला को बनाया निशाना, कुत्ते ने नोचकर किया लहूलुहान