कर्नाटक: मंत्री का ऑडियो हुआ लीक, ‘हम सरकार नहीं चला रहे, बस किसी तरह संभाल रहे हैं’

कर्नाटक: मंत्री का ऑडियो हुआ लीक, ‘हम सरकार नहीं चला रहे, बस किसी तरह संभाल रहे हैं’

कर्नाटक। कर्नाटक के कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी का एक ऑडियो के सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार काम नहीं कर रही है और बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनावों तक सिर्फ चीजों का प्रबंधन कर रही है। उन्होंने कहा कि, “सरकार काम नहीं कर रही, हम किसी …

कर्नाटक। कर्नाटक के कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी का एक ऑडियो के सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार काम नहीं कर रही है और बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनावों तक सिर्फ चीजों का प्रबंधन कर रही है। उन्होंने कहा कि, “सरकार काम नहीं कर रही, हम किसी तरह संभाल रहे हैं।” कानून मंत्री के इस बयान कि उनके कुछ कैबिनेट सहयोगियों ने भी आलोचना की है।

मधुस्वामी और चन्नापटना के एक सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर के बीच फोन पर हुई एक बातचीत शनिवार को सामने आई थी। मधुस्वामी को किसानों के संबंध में वीएसएसएन बैंक के खिलाफ भास्कर की शिकायतों के जवाब में फोन पर उनसे कहते सुना जा सकता है, “हम यहां सरकार नहीं चला रहे, हम बस किसी तरह संभाल रहे हैं और किसी तरह 7-8 महीने तक खींचना है।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्यानिकी मंत्री मुनिरत्ना ने आज कोलार में कहा कि मधुस्वामी को इस तरह का बयान देने से पहले तत्काल मंत्रालय से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा, “वह सरकार का हिस्सा हैं और मंत्रिमंडल में हर विषय पर भाग ले रहे हैं, इसलिए उनकी भी इसमें हिस्सेदारी है। जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह के बयान देना सही नहीं है।

वहीं सहकारिता मंत्री एस टी सोमशेखर ने भी मधुस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह उनके विचार हैं तो यह गलत हैं। उन्होंने कहा, “मधुस्वामी को अगर लगता है कि केवल वही बुद्धिमान व्यक्ति हैं तो उन्हें सबसे पहले अपने दिमाग से यह बात निकालनी होगी।”

ये भी पढ़ें – गुजरात दंगा: बिल्कीस बानो के परिवार ने 11 दोषियों की रिहाई पर जताई हैरानी

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम