बागपत में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, युवक ने दो बहनों और पिता को उतारा मौत के घाट

बागपत में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, युवक ने दो बहनों और पिता को उतारा मौत के घाट

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कस्बे में सोमवार तड़के लगभग सवा दो बजे एक युवक ने अपनी दो बहनों और पिता को मौत के घाट उतार दिया। बड़ौत थाने के पुलिस निरीक्षक देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर युवक घर से फरार हो गया है। घटना …

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कस्बे में सोमवार तड़के लगभग सवा दो बजे एक युवक ने अपनी दो बहनों और पिता को मौत के घाट उतार दिया। बड़ौत थाने के पुलिस निरीक्षक देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर युवक घर से फरार हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। शर्मा ने बताया कि पुलिस को इस हत्याकांड की सूचना रविवार की रात लगभग तीन बजे मिली। जिसमें बताया गया कि बड़ौत स्थित पट्टी चौधरान में कनिष्क विहार कालोनी की गली नंबर चार में रहने वाले बृजपाल और उनकी दो बेटियों की हत्या कर दी गयी है।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हो गयी। वहां बृजपाल और उनकी दो बेटियों का लहूलुहान का शव पड़ा हुआ था। शर्मा ने बताया कि लगभग 60 वर्षीय बृजपाल,उनकी बेटी 24 वर्षीय ज्योति और 17 वर्षीय अनुराधा की हत्या हुई है। रात में लगभग सवा दो बजे बृजपाल के बेटे अमर ने धारदार हथियार से इस वारदात को अंजाम दिया है। अमर की मां शशीबाला ने घटना का विरोध किया तो बेटे ने मां को भी मारने का प्रयास किया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घटना के पीछे पारिवारिक कलह होने का अंदेशा है। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए हैं। घटना की जांच शुरू कर दी है। शशीबाला से घटना की जानकारी ली जा रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : ईंटों से कूच कर ऑटो ड्राइवर की थी निर्मम हत्या…जानें पूरा मामला

ताजा समाचार