मुरादाबाद : करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मुरादाबाद : करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

भोजपुर, अमृत विचार। तार ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े लाइनमैन को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। उपचार के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई। लाइनमैन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धारक नगला का है। बताते हैं कि मोहर्रम के पर्व पर ताजिया निकालने …

भोजपुर, अमृत विचार। तार ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े लाइनमैन को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। उपचार के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई। लाइनमैन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धारक नगला का है। बताते हैं कि मोहर्रम के पर्व पर ताजिया निकालने के लिए बिजली विभाग ने सप्लाई बंद कर तार काट दिए थे। कई दिनों तक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तार नही जोड़े तो वोडाफोन टावर पर तैनात आपरेटर गांव धारक नगला निवासी प्राइवेट लाइनमैन अमित कुमार पुत्र छुन्नू को तार जुड़वाने के लिए ले आया।

आपरेटर ने टावर पर लगे बीस किलो वाट के वाई फाई इंवर्टर की सप्लाई बंद नही की। लाइनमैन अमित कुमार पंद्रह फिट ऊंचे बिजली के पोल पर चढ़कर तार जोड़ने के लिए केबल को पकड़ा। तभी इंवर्टर का करंट से झुलस कर जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर परिजन एम्स ले गए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:- सुल्तानपुर: कल राजधानी में रक्तदान कर मनाएंगे अमृत महोत्सव