भारत विभाजन को याद कर CM योगी ने किया ट्वीट, बीजेपी नेता निकालेंगे मौन तिरंगा जुलूस

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी जोर-शोर पर हो रही हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत विभाजन की विभीषिका की याद में पूरे देश में बीजेपी रविवार को मौन जुलूस निकालेगी। आज बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता देश के सभी जिलों में तिरंगा लेकर मौन जुलूस निकालकर भारत के विभाजन के काल की …
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी जोर-शोर पर हो रही हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत विभाजन की विभीषिका की याद में पूरे देश में बीजेपी रविवार को मौन जुलूस निकालेगी। आज बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता देश के सभी जिलों में तिरंगा लेकर मौन जुलूस निकालकर भारत के विभाजन के काल की विभिषिका को याद करेंगे।
बीजेपी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने विभाजन की विभिषिका को याद करते हुए ट्वीट किया हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर शहीदों को याद किया हैं।
CM योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा-, “विध्वंसात्मक मजहबी मानसिकता के कारण हुए दुखद भारत-विभाजन के दौरान लाखों निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई और करोड़ों नागरिकों को अमानवीय पीड़ा झेलनी पड़ी। आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर बलिदान हुए हुतात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं”।
विध्वंसात्मक मजहबी मानसिकता के कारण हुए दुःखद भारत-विभाजन के दौरान लाखों निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई और करोड़ों नागरिकों को अमानवीय पीड़ा झेलनी पड़ी।
आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर बलिदान हुए हुतात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2022
इसी याद में डिप्टी सीएम ने भी ट्वीट कर लिखा- “14 अगस्त 1947 में भारत का बंटवारा हमारे इतिहास का सबसे दर्दनाक घटना थी। इस विभाजन के कारण लाखों लोगों ने अपनों को खोया, क्रूरता और विस्थापन की विभीषिका को झेलना पड़ा। विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर उन बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि”।
यूपी सरकार रविवार को विभाजन विभाषिका दिवस मना रही है। रविवार शाम पांच बजे 300 प्रतिभागी लोकभवन के बाहर एकत्रित होंगे। सीएम योगी के नेतृत्व में शाम 5.30 बजे मौन पैदल मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान सीएम योगी सरदार पटेल की प्रतिमा और भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वे विभाजन की विभीषिका की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
14 अगस्त 1947 में भारत का बंटवारा हमारे इतिहास का सबसे दर्दनाक घटना थी, इस विभाजन के कारण लाखों लोगों ने अपनों को खोया, क्रूरता एवं विस्थापन की विभीषिका को झेलना पड़ा।
#विभाजन_विभीषिका_स्मृति_दिवस पर उन बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि।#विभाजन_विभीषिका_स्मृति_दिवस2022 pic.twitter.com/qxQlCt4UzE
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 14, 2022
BJP के सभी नेता और कार्यकर्ता देश के सभी जिलों में तिरंगा लेकर मौन जुलूस निकालेगें और भारत के विभाजन के काल की विभिषिका को याद करेंगे। विभाजन विभिषका दिवस के कार्यक्रम के दौरान पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों और महापुरूषों की मुर्तियों के आस-पास स्वच्छता का कार्यक्रम भी किया जाएगा।