आजादी की 75वीं सालगिरह को सिर्फ ‘सर्वज्ञानी’ की छवि चमकाने के अवसर तक सीमित किया गया: कांग्रेस

आजादी की 75वीं सालगिरह को सिर्फ ‘सर्वज्ञानी’ की छवि चमकाने के अवसर तक सीमित किया गया: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर को सिर्फ ‘सर्वज्ञानी’ की छवि चमकाने तक सीमित कर दिया गया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आजादी की 25वीं, 50वीं और 60वीं सालगिरह पर संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में विशेष कार्यक्रम किए गए, लेकिन …

नई दिल्ली कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर को सिर्फ ‘सर्वज्ञानी’ की छवि चमकाने तक सीमित कर दिया गया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आजादी की 25वीं, 50वीं और 60वीं सालगिरह पर संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में विशेष कार्यक्रम किए गए, लेकिन अफसोस की बात है कि 75वीं सालगिरह पर ऐसा कोई आयोजन नहीं हुआ।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत की आजादी की 25वीं, 50वीं और 60वीं सालगिरह के अवसर पर संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम किए गए। अफसोस की बात है कि 75वीं सालगिरह पर ऐसा कोई आयोजन नहीं हुआ।’’ रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘इस अवसर को सिर्फ सर्वज्ञानी की छवि चमकाने के लिए सीमित कर दिया गया।’’

ये भी पढ़ें- तिरंगा यात्रा रोकने के खिलाफ कोर्ट जाएंगे सुवेंदु अधिकारी, जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज