गाजीपुर : मुख्तार की पत्नी की 6 करोड़ से अधिक की सम्पत्तियां कुर्क

गाजीपुर : मुख्तार की पत्नी की 6 करोड़ से अधिक की सम्पत्तियां कुर्क

गाजीपुर, अमृत विचार। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी के नाम दर्ज दो जमीनों जिनकी कीमत 6 करोड़ से ज्यादा है को पुलिस ने कुर्क कर दिया है। प्रशासन ने इसे अवैध कमाई और बेनामी संपत्ति मानते हुए कार्रवाई की है। एसपी रोहन पी बोत्रे की मौजूदगी में पुलिस ने मुनादी कराई और …

गाजीपुर, अमृत विचार। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी के नाम दर्ज दो जमीनों जिनकी कीमत 6 करोड़ से ज्यादा है को पुलिस ने कुर्क कर दिया है। प्रशासन ने इसे अवैध कमाई और बेनामी संपत्ति मानते हुए कार्रवाई की है।

एसपी रोहन पी बोत्रे की मौजूदगी में पुलिस ने मुनादी कराई और कुर्की का नोटिस चस्पा किया। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के अनुसार आफ्शां अंसारी के नाम पर शहर के मोहल्ला रजदेपुर देहाती में गाटा संख्या 113 में रकबा 0.394 हेक्टेयर भूमि है। इसके अलावा फत्तेउल्लाहपुर में गाटा संख्या 1186 रकबा 1.507 हेक्टेयर भूमि है। इन संपत्तियों को कुल मिलाकर 6.30 करोड़ रुपए में कुर्क किया गया। मुनादी के बाद संपत्तियों पर कोर्ट का नोटिस चस्पा करा दिया गया है।

एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि गाजीपुर मुहम्मदाबाद कस्बा के युसुफपुर निवासी पूर्व विधायक मुख्तार की पत्नी आफशां अंसारी पर गाजीपुर और मऊ पुलिस ने गैंगस्टर कायम किया है। गाजीपुर सदर समेत मुहम्मदाबाद, नंदगंज में उनके खिलाफ केस दर्ज हैं। कोर्ट की ओर से आफ्शां के नाम पर गैंगस्टर में एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है और गिरफ्तारी का आदेश भी पुलिस को मिला है।

यह भी पढ़ें –आपका इन्वर्टर चल रहा है कम तो अपनाएं ये तरीका, फिर चलेगा सालों-साल!

ताजा समाचार

UP Board का रिजल्ट जल्द होगा जारी, टाइट सिक्योरिटी के बीच होंगी कॉपी चेक
कानपुर में ATM से फ्रॉड करने वाले दो शातिर गिरफ्तार; आयरन प्लेट-कील और कार्ड बदलकर करते वारदात, ये लोग रहते टारगेट...
Pakistan : इमरान खान की पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक का किया बहिष्कार 
Barabanki News : संभल में प्रतिबंध के बाद छिड़ी बहस, बाराबंकी में सालार मसूद गाजी के पिता की दरगाह, अब यहां का मेला लगेगा या नहीं?
Bareilly: संपत्ति के लिए भतीजा बना हत्यारा! सगे चाचा के मारी गोली फिर निर्दोषों को फंसाने की रची साजिश
पाकिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी