बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

अमृत विचार, म्याऊं। थाना उसहैत क्षेत्र में म्याऊं-उसहैत मार्ग पर गांव नौगवां नसीर नगर के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। एक युवक की मौत हो गई जबकि युवक घायल हो गया। शुक्रवार को थाना उसहैत क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा निवासी जुगेंद्र सिंह उर्फ चेला (40) पुत्र हरिश्चंद्र अटैना गंगा घाट पर गंगा …
अमृत विचार, म्याऊं। थाना उसहैत क्षेत्र में म्याऊं-उसहैत मार्ग पर गांव नौगवां नसीर नगर के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। एक युवक की मौत हो गई जबकि युवक घायल हो गया।
शुक्रवार को थाना उसहैत क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा निवासी जुगेंद्र सिंह उर्फ चेला (40) पुत्र हरिश्चंद्र अटैना गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गए थे। दोपहर लगभग दो बजे बाइक से वापस लौटकर आ रहे थे। गांव नौगवां नसीर नगर के पास म्याऊं की ओर से आ रहे कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव पीर बट्टू निवासी लालू पुत्र शेर सिंह की बाइक से टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने थाना उसहैत पुलिस को सड़क हादसे के बारे में बताया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल जुगेंद्र सिंह उर्फ चेला को जिला अस्पताल भेज दिया जबकि लालू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। जुगेंद्र सिंह के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जुगेंद्र सिंह को रेफर कर दिया। बरेली ले जाते समय रास्ते में जुगेंद्र सिंह की मौत हो गई। रक्षाबंधन की खुशी की जगह गम होने से पूरा परिवार शोक में है।