बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

अमृत विचार, म्याऊं। थाना उसहैत क्षेत्र में म्याऊं-उसहैत मार्ग पर गांव नौगवां नसीर नगर के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। एक युवक की मौत हो गई जबकि युवक घायल हो गया। शुक्रवार को थाना उसहैत क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा निवासी जुगेंद्र सिंह उर्फ चेला (40) पुत्र हरिश्चंद्र अटैना गंगा घाट पर गंगा …

अमृत विचार, म्याऊं। थाना उसहैत क्षेत्र में म्याऊं-उसहैत मार्ग पर गांव नौगवां नसीर नगर के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। एक युवक की मौत हो गई जबकि युवक घायल हो गया।

शुक्रवार को थाना उसहैत क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा निवासी जुगेंद्र सिंह उर्फ चेला (40) पुत्र हरिश्चंद्र अटैना गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गए थे। दोपहर लगभग दो बजे बाइक से वापस लौटकर आ रहे थे। गांव नौगवां नसीर नगर के पास म्याऊं की ओर से आ रहे कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव पीर बट्टू निवासी लालू पुत्र शेर सिंह की बाइक से टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने थाना उसहैत पुलिस को सड़क हादसे के बारे में बताया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल जुगेंद्र सिंह उर्फ चेला को जिला अस्पताल भेज दिया जबकि लालू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। जुगेंद्र सिंह के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जुगेंद्र सिंह को रेफर कर दिया। बरेली ले जाते समय रास्ते में जुगेंद्र सिंह की मौत हो गई। रक्षाबंधन की खुशी की जगह गम होने से पूरा परिवार शोक में है।

ताजा समाचार

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और 'अपने देश के लोग बेगाने'
लखनऊः अधिकारी दबाए बैठे सेक्सोलॉजिस्ट की दवाओं की जांच रिपोर्ट, स्टेरॉयड की मिलावट की हुई थी शिकायत
UP में बढ़ा बिजली बिल का तापमान, अप्रैल में देना होगा बढ़ा हुआ सरचार्ज
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस परिवार संग पहुंचे आमेर का किला, हथिनी चंदा और माला ने सूंड उठाकर किया स्वागत
KGMU रेजिडेंट एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को लिखा पत्र, NEET PG की परीक्षा एक ही पाली में कराने की मांग
बलरामपुर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट फिर खराब, जंबो सिलेंडर से शुरू कराई ऑक्सीजन की आपूर्ति