हल्द्वानी: नुमाइश में जूतमपैजार, शोहदों के साथ तथाकथित पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

हल्द्वानी: नुमाइश में जूतमपैजार, शोहदों के साथ तथाकथित पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबी इंटर कॉलेज मैदान में लगी नुमाइश अराजकता का गढ़ बनती जा रही है। बुधवार रात नुमाइश में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसके बाद गुटों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ, लेकिन बताया जा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबी इंटर कॉलेज मैदान में लगी नुमाइश अराजकता का गढ़ बनती जा रही है। बुधवार रात नुमाइश में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसके बाद गुटों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ, लेकिन बताया जा रहा है कि इस झगड़े में नुमाइश के कर्मचारी और एक तथाकथित पत्रकार भी पिटा।

बताया जा रहा है कि बुधवार रात नुमाइश में भारी भीड़ थी और गेट पर एक दंपति के बीच किसी बात लेकर नोकझोंक हो रही थी। तभी कुछ शोहदे वहां पहुंच गए और वह दंपति से चुटकियां लेने लगे। इसको लेकर शोहदों और दंपति के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो मौके पर लोगों को मजमा लग गया। इस दौरान महिला ने युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। जिसके बाद बात बिगड़ गई। मौके पर नुमाइश से जुड़े कुछ लोग भी पहुंच गए और बीच-बचाव को कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक बात बिगड़ चुकी थी। लोगों को लगा बीच-बचाव करने आए युवक भी शोहदों के साथ थे। जिसके बाद लोगों ने शोहदों को पीटना शुरू कर दिया। शोहदे भागे तो उन्हें दौड़ा लिया गया। बताया जाता है कि इस भागमभाग में वहां मौजूद एक तथाकथित पत्रकार भी बुरी तरह पिट गया। हालांकि बाद में पहुंची पुलिस ने मामला संभाल लिया। कुछ युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़े और बाद में कोतवाली में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री