अमरोहा: भाकियू की पंचायत में फिर गूंजा गन्ना भुगतान का मुद्दा

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में एक बार फिर किसानों द्वारा चीनी मिल पर 2021-22 सत्र का बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द देने की मांग की। मंगलवार को नगर के अमरोहा मार्ग स्थित मंडी समिति के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में एक बार फिर किसानों द्वारा चीनी मिल पर 2021-22 सत्र का बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द देने की मांग की।
मंगलवार को नगर के अमरोहा मार्ग स्थित मंडी समिति के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष काले सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों से जो वादे किए गए थे,वह पूरे नहीं किए गए हैं। केंद्र सरकार जल्द से जल्द एमएसपी देने का वादा पूरा करे।
दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों पर लगे झूठे मुकदमे सरकार द्वारा अभी तक वापस नहीं लिए गए,वह किसानों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध करने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा नलकूपों पर मीटर लगाए जा रहे हैं,जो सरासर गलत है।
यदि यह कार्य जल्द बंद नहीं हुआ,तो मीटर वापस कर दिए जाएंगे। पंचायत की अध्यक्षता रोहतास सिंह ने की तथा संचालन ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह द्वारा किया गया। पंचायत में मंगल सिंह,महेंद्र सिंह,धर्मपाल सिंह, सीता आर्य,आशा देवी,बृजपाल सिंह, रोहताश सिंह,मुख्तियार सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- वाराणसी: श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर बोले केशव मौर्य- यूपी में जो अपराध करेगा जेल जाएगा