बहराइच: जिला मुख्यालय से बीआरसी पहुंची किताबों की खेप, स्कूल खुलने पर होगा वितरण

बहराइच। जिला मुख्यालय से मंगलवार तड़के किताबों की खेप बीआरसी में पहुंच गई। ऐसे में बुधवार को स्कूल खुलने पर प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के छात्रों को किताब वितरित किया जायेगा। पयागपुर विकास खंड क्षेत्र में संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालय में बिना किताब के ही पढ़ाई हो रही थी। इसको लेकर अधिकारियों की ओर …
बहराइच। जिला मुख्यालय से मंगलवार तड़के किताबों की खेप बीआरसी में पहुंच गई। ऐसे में बुधवार को स्कूल खुलने पर प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के छात्रों को किताब वितरित किया जायेगा।
पयागपुर विकास खंड क्षेत्र में संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालय में बिना किताब के ही पढ़ाई हो रही थी। इसको लेकर अधिकारियों की ओर से पत्राचार किया गया था। जिससे बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला मुख्यालय को किताब भेजी गई।
मंगलवार सुबह पांच बजे के आसपास जिला मुख्यालय से पयागपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में किताब पहुंची। जिसे खंड शिक्षा अधिकारी ने रखवा दिया है। बुधवार को स्कूल खुलने पर छात्रों में किताब का वितरण किया जाएगा। छात्रों को किताब वितरित होने पर सभी बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे। किताब उतारते समय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रही।
पढ़ें-बाराबंकी: बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान, जिला मुख्यालय पर हुआ प्रदर्शन