अयोध्या: यात्री सुविधाएं नहीं, कैसे आरामदायक होगा सफर, बस अड्डे परिसर पर लगा गंदगी का अंबार

अयोध्या। लोगों को यात्री सुविधाओं के साथ गंतव्य तक पहुंचाने के लिये बनाया गया फैजाबाद का रोडवेज बस अड्डा इन दिनों अव्यवस्था का शिकार हो गया है, जिसकी बानगी इन तस्वीरों में सहज की देखी जा सकती है। फैजाबाद बस अड्डे से 2500 से 3000 यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं इसके बाद भी आलम यह …
अयोध्या। लोगों को यात्री सुविधाओं के साथ गंतव्य तक पहुंचाने के लिये बनाया गया फैजाबाद का रोडवेज बस अड्डा इन दिनों अव्यवस्था का शिकार हो गया है, जिसकी बानगी इन तस्वीरों में सहज की देखी जा सकती है।
फैजाबाद बस अड्डे से 2500 से 3000 यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं इसके बाद भी आलम यह है कि परिसर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसके कारण आने-जाने वाले यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं परिसर के अंदर न तो समुचित शौचालय की व्यवस्था है और न ही नल की, शौचालय इतने गंदे हैं कि मजबूरी में यात्रियों को जाना पड़ता है।
परिसर के अंदर जो भी नल लगे हैं वह यात्रियों के लिए पर्याप्त नहीं हैं। बस अड्डे पर लगी टीवी भी बंद पड़ी है। हालांकि परिवहन निगम के अधिकारियों का दावा है कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रियों का कहना है कि है प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में विकास की तमाम योजनाएं चला रही है, सरकार को यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के लिए भी उचित कदम उठाना चाहिए।
उनका कहना है कि यात्री आरामदायक सफर के साथ बेहतर सुविधाएं चाहते हैं लेकिन जब उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो उनका सफर आरामदायक कैसे होगा। अब देखना यह है कि परिवहन निगम यात्रियों की इन समस्याओं को दूर करने के लिए किस तरह का कदम उठाता है।
बरसात में जलमग्न हो जाता है परिसर
बरसात के दिनों में बस अड्डे की हालत और भी दयनीय हो जाती है। बरसात के कारण बस स्टेशन का परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है, जिसके कारण यात्रियों को ही नहीं बल्कि परिवहन निगम के कर्मचारियों को भी दुश्वारियों का भी सामना करना पड़ता है।
परिवहन निगम के क्षेत्रिय सहायक प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि रोडवेज परिसर सड़क से काफी नीचे हो गया है, जिसके कारण बरसात में जलभराव की समस्या आती है, हालांकि इस समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और पत्राचार भी किया गया है।
कोट-
रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं अभाव नहीं है, फिर भी यदि समस्याएं सामने आएंगी, उन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएं जाएंगे। -महेश कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम
पढ़ें-यूपी सरकार की नई पहल, 18 बस अड्डे पीपीपी मॉडल पर किए जा रहे हैं विकसित