बदायूं : RSS के वरिष्ठ प्रचारक से मिले पूर्व मंत्री आबिद रजा, काबा शरीफ का तुगरा किया भेंट

बदायूं, अमृत विचार। अपनी बेबाक राय और जनहित के मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले मुस्लिम समाज के बड़े नेता पूर्व मंत्री आबिद रजा ने हाल ही में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार से मुलाकात कर सभी को चौंका दिया है। उनकी मुलाकात के बाद प्रदेश स्तर से लेकर स्थानीय स्तर पर भी सियासी गलियों …
बदायूं, अमृत विचार। अपनी बेबाक राय और जनहित के मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले मुस्लिम समाज के बड़े नेता पूर्व मंत्री आबिद रजा ने हाल ही में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार से मुलाकात कर सभी को चौंका दिया है। उनकी मुलाकात के बाद प्रदेश स्तर से लेकर स्थानीय स्तर पर भी सियासी गलियों में हलचल मच गई है।
इस मुलाकात को सियासी मायनों से जोड़कर राजनैतिक लोग तमाम तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वजह है कि हाल ही में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में अचानक पूर्वमंत्री की संघ के वरिष्ठ प्रचारक से मुलाकात अपने आप में कई सवाल उठा रही है। जिले में भाजपा के बड़े नेता भी इस मुलाकात के बाद यहां फेरबदल की आशंका जता रहे हैं।
सपा सरकार में मंत्री रहते हुए आबिद रजा ने अपनी ही पार्टी के सांसद रहे धर्मेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। खुद की सरकार के ही सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद वह प्रदेश स्तर पर चर्चा में आ गए। इसके बाद सपा ने उनसे किनारा करना चाहा, लेकिन मुस्लिम समाज के बड़े नेता होने की वजह से वर्ष 2017 में सपा ने यहां प्रत्याशी बदलकर आबिद रजा को ही टिकट दिया था।
इसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा ने फिर से यहां धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया तो वह फिर से उनका विरोध करने लगे। वह धर्मेंद्र यादव के टिकट के विरोध में पहुंचे और कांग्रेस को अपना निजी समर्थन दे दिया। इस बार भी उन्होंने अचानक फैसला लेते हुए सभी राजनैतिक पार्टियों के धुरंधरों को चौंकाया था। इसके बाद इस विधानसभा चुनाव में सपा ने ऐन वक्त तक उनको टिकट देने का वादा किया, लेकिन नामांकन से एक दिन पूर्व ही उनका टिकट काट दिया।
बदायूं की जनता के चहेते आबिद रजा ने इस बार भी एक और निर्णय लिया और सभी को हैरत में डाल दिया। उन्होंने किसी अन्य पार्टी से चुनाव न लड़ते हुए सपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने जिले के अलावा प्रदेश भर में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं। इसका खासा असर सपा प्रत्याशियों पर पड़ा था।
अब वह लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटते इससे पहले ही हाल ही में उन्होंने आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर सभी को चौंका दिया। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान वरिष्ठ प्रचारक ने उनको काबे शरीफ का तुगरा भी भेंट किया है।
हालांकि इस संबंध में पूर्वमंत्री आबिद रजा का कहना है कि उन्होंने संघ के वरिष्ठ प्रचारक से मुस्लिमों के हित को लेकर मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों के कई मुद्दे उनके सामने रखे और उन्होंने उन मुद्दों को गंभीरता से लिया है। उनकी मुलाकात किसी अन्य वजह से नहीं सिर्फ मुस्लिमों के हित के लिए हुई है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: 116 ग्रामीणों के खिलाफ बलवा की रिपोर्ट दर्ज, 16 नामजद