लखनऊ : पुलिस को नहीं मिल रहा मुख्तार का फरार बेटा, आज भी हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

लखनऊ : पुलिस को नहीं मिल रहा मुख्तार का फरार बेटा, आज भी हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

लखनऊ, अमृत विचार । मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को विधायक अब्बास अंसारी के लखनऊ स्थित सरकारी आवास समेत कुल पांच जगहों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। हालांकि पुलिस को फिर खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस की टीम सर्वप्रथम मऊ …

लखनऊ, अमृत विचार । मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को विधायक अब्बास अंसारी के लखनऊ स्थित सरकारी आवास समेत कुल पांच जगहों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। हालांकि पुलिस को फिर खाली हाथ लौटना पड़ा।

पुलिस की टीम सर्वप्रथम मऊ सदर विधायक के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पहुंची। यहां अब्बास के न मिलने पर आलमबाग स्थित मेट्रो सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट और डालीबाग स्थित फ्लैट समेत कुल पांच जगहों तक ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।

महानगर कोतवाली प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि गत 12 अक्टूबर 2019 को महानगर में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने अब्बास अंसारी के खिलाफ एक ही लाइसेंस पर फर्जी तरीके से कई अवैध शस्त्र रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी मामले में कोर्ट की ओर से वर्तमान मऊ सदर विधायक को 27 जुलाई को उपस्थित होने का आदेश दिया गया था पर वे उपस्थित नहीं हुए।

इसके बाद गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 10 अगस्त तक अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। इसलिए अब्बास की गिरफ्तार के लिए लखनऊ समेत गाजीपुर व मऊ के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग चार टीमें गठित की गई हैं

यह भी पढ़ें –बरेली के मुस्लिम नेताओं ने ठुकराई थी जिन्ना की टू नेशन थ्योरी

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री