बदायूं: सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बदायूं: सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बदायूं, अमृत विचार। सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ता नजर आया। श्रद्धालुओं ने बेल पत्ती, भांग, धतूरा आदि से पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया। दिनभर सड़कों से लेकर शिवालयों तक बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। बरेली-मथुरा हाईवे पर सोमवार को दोपहर बाद तक कांवड़ियों का रेला चलता रहा। …

बदायूं, अमृत विचार। सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ता नजर आया। श्रद्धालुओं ने बेल पत्ती, भांग, धतूरा आदि से पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया। दिनभर सड़कों से लेकर शिवालयों तक बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। बरेली-मथुरा हाईवे पर सोमवार को दोपहर बाद तक कांवड़ियों का रेला चलता रहा। जत्थों में शामिल कांवड़िए डीजे पर बजते भजनों की धुन पर नाचते झूमते चल रहे थे। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। उधर, कछला गंगा घाट पर शनिवार रात से सोमवार दोपहर तक कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ रही।

सोमवार को भोर होने के साथ ही शहर के प्रमुख मंदिर बिरुआ बाड़ी, गौरी शंकर मंदिर, लाला हर प्रसाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। जहां दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती गई। सभी ने फल, फूल, मिठाई, भांग, धतूरा आदि से पूजा की और जलाभिषेक किया। देहात में क्षेत्र सबसे ज्यादा भीड़ पटना देवकली शिव मंदिर पर ही। जहां सुबह से ही भक्तों की लाइनें लगना शुरू हो गईं और दोपहर बाद तक लगी रहीं। इनके अलावा जिले के सभी शिव मंदिरों ने भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने पहले अपने घर में पूजा की इसके बाद मंदिर जाकर दर्शन किए। सावन के आखिरी सोमवार को अधिकांश लोगों ने व्रत रखा।

उधर, शनिवार को पूरी रात कांवड़ियों की भीड़ कछला गंगा घाट आती जाती रही। सोमवार को भी कछला गंगा घाट पर लाखों की संख्या में कांवड़िया जुटे रहे। जहां उन्होंने गंगा में स्नान करने के बाद पूजा अर्चना की। इस दौरान बम-बम भोले के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। शनिवार रात से सोमवार दोपहर तक शहर में नवादा, दातागंज तिराहा, इंद्रा चौक, पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी तिराहा, लाल पुल पर कांवड़ियों की भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान जगह-जगह पुलिस तैनात रही, जिससे कोई समस्या नहीं हुई।

कड़ी सुरक्षा में हुआ जलाभिषेक
सावन के आखिरी सोमवार को कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। एसएसपी डा. ओपी सिंह के निर्देश पर समस्त सर्किल अफसर और थाना प्रभारी सड़कों पर घूमते रहे। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने शहर और एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा ने देहात की कमान संभाली। सभी प्रमुख मंदिरों में सीसी टीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। बरेली-मथुरा हाईवे ट्रैफिक नियंत्रण के लिए जगह-जगह बैरियर लगाए गए थे, जहां पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

ककराला में हाजी नजमुल ने कराया भंडारा
सावन के आखिरी रविवार को अब्दुला डिग्री कॉलेज के संस्थापक हाज़ी नजमुल जमा ने कांवड़ियों के लिए भण्डारे का आयोजन किया। यही नहीं भंडारे के दौरान उन्होंने खूद मौजूद रहकर कांवड़ियों की सेवा की। आयोजन ककराल स्थित भोले बाबा धाम मंदिर पर हुआ। जहां से सैकड़ों की संख्या में कांवड़िए कछला गंगा घाट के लिए रवाना हुए। इन कांवड़ियों ने सोमवार को पटना देवकली मंदिर जाकर जलाभिषेक किया। कांवड़ियों की सेवा करने वालों में अब्दुला नजमुल, छुट्टन खान, अकरम खान, लाल मोहम्मद अंसारी, अशरफ खान, रामसानेही शर्मा, रुक्साना बेगम आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: करंट लगने से दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम