रायबरेली: अपर मुख्य सचिव ने देखी स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

रायबरेली। रविवार को लखनऊ से चित्रकूट जाते समय अपर मुख्य सचिव ने जिले में तीन स्थानों पर अचानक पहुंचकर स्वास्थ सेवाओं की हकीकत परखी है। उन्होंने बछरावा सीएचसी , हरचंदपुर बेलनश सेंटर और ऊंचाहार सीएचसी का निरीक्षण किया है। अचानक हुए निरीक्षण से स्वस्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य …
रायबरेली। रविवार को लखनऊ से चित्रकूट जाते समय अपर मुख्य सचिव ने जिले में तीन स्थानों पर अचानक पहुंचकर स्वास्थ सेवाओं की हकीकत परखी है। उन्होंने बछरावा सीएचसी , हरचंदपुर बेलनश सेंटर और ऊंचाहार सीएचसी का निरीक्षण किया है। अचानक हुए निरीक्षण से स्वस्थ विभाग में हड़कंप मच गया है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अमित मोहन प्रसाद ने चित्रकूट जाते समय रास्ते में पड़ने वाले स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सीएचसी बछरावां में रुककर उन्होंने बूस्टर डोज के साथ स्वास्थ सेवाओं का जायजा लिया है।
उसके बाद उन्होंने हरचंदपुर स्थित बेलनश सेंटर में रुककर वहां जा कामकाज देखा है। इसके बाद वह सीधे ऊंचाहार सीएचसी पहुंचे। जहां चल रहे बूस्टर डोज के टीकाकरण का हाल जाना। अस्पताल की साफ सफाई देखी । मरीजों से मुलाकात करके अस्पताल की व्यवस्था जानने के बाद चित्रकूट के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें:-अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें, अब हाईकोर्ट ने किया तलब