मेरठ : न्याय की ऐसी गुहार, आत्मदाह का प्रयास कर लगाई पुकार…जानें पूरा मामला

मेरठ : न्याय की ऐसी गुहार, आत्मदाह का प्रयास कर लगाई पुकार…जानें पूरा मामला

मेरठ। कमिश्ननरी बाहर उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब न्याय पाने की उम्मीद से एक अधेड़ ने आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ते ही अधेड़ को फौरन बचा लिया गया है। इसके बाद अधेड़ को फौरन जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे …

मेरठ। कमिश्ननरी बाहर उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब न्याय पाने की उम्मीद से एक अधेड़ ने आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ते ही अधेड़ को फौरन बचा लिया गया है। इसके बाद अधेड़ को फौरन जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर हैं।

बता दें कि यह घटना शनिवार सुबह 11:40 बजे की है। वशीउल्लाह उसका पड़ोसियों से विवाद चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसके मकान पर पड़ोसी कब्जा करना चाहते हैं। कई बार उसने थाने में शिकायत दी। इसके बावजूद उसे किसी प्रकार की मदद नहीं मिली। शनिवार को वह ज्वलनशील पदार्थ लेकर कमिश्नरी पहुंचा और इसके बाद ज्वलनशील पदार्थ स्वयं पर छिड़क कर आग लगा ली।

हालांकि आत्मदाह के प्रयास की सूचना पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बता दें कि पीड़ित ने जैसे ही खुद को आगे हवाले कर दिया तो वह आग की लपटों में घिर गया और चिल्लाते हुई इधर-उधर भागने लगा।

बताया जा रहा है कि उसके कपड़े शरीर पर ही चिपक गए। जबकि चप्पल सड़क पर पड़ी थी। पुलिस को उसके पास से एक पॉलीथिन मिली। जिसमें कुछ कागजात हाथ में बताए गए।

बता दें कि जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो एसपी सिटी विनीत भटनागर घटनास्थल पर पहुंचे और उसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। अभी तक की जानकारी में आया है कि वशीउल्लाह नौचंदी का रहने वाला है। पूरे मामले में जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:- मथुरा: एसएसपी ऑफिस पर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, जानिए क्यों?