बाराबंकी : 6 महीने से 1098 मजदूरों को नहीं मिला मेहनताना, चार करोड़ की मजदूरी बकाया, पलायन करने को मजबूर है श्रमिकों का परिवार
बाराबंकी : मनरेगा मजदूरों को छह महीने से मजदूरी नहीं मिलने से गंभीर स्थिति बन गई है। ब्लॉक बनीकोडर की 87 ग्राम पंचायतों में 1,098 मजदूरों के लगभग 4 करोड़ रुपये का भुगतान अटका हुआ है। मजदूरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। कई परिवारों के लिए बच्चों की परवरिश और घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।
केदार, तीर्थ राम, नरेश समेत कई मजदूरों ने बताया कि उन्हें छह महीने से एक रुपया भी नहीं मिला है। शुरुआत में मजदूरों को लगा था कि गांव में ही काम मिल जाएगा। लेकिन मजदूरी न मिलने से अब वे पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। मनरेगा में सक्रिय मजदूरों की संख्या भी कम होती जा रही है। खंड विकास अधिकारी डॉ. विनय कुमार मिश्रा के अनुसार मजदूरी न मिलने से नए मजदूर काम के लिए नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने आश्वासन दिया है कि अप्रैल के अंत तक मनरेगा का बजट आने की उम्मीद है। मजदूरों की मांग है कि उनकी बकाया मजदूरी का जल्द भुगतान किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे शहरों का रुख करने को मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या : नगर निगम में शामिल प्रत्येक गांव में लगेगी 250 और सोलर लाइट
