बदायूं की सड़कों पर दौड़ेंगी पीआरबी, हर वक्त रहेंगी जनता के साथ
बदायूं, अमृत विचार: सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत जिले को पांच दो पहिया पीआरबी मिली हैं। सोमवार को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर पीआरबी को रवाना किया। चार्ज के हिसाब से उन्हें रुट पर भेजा गया।
एसएसपी ने बताया कि डायल 112 मुख्यालय से अभियान के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, आपातकाल में त्वरित व सुलभ पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए पांच पीआरबी दी गई हैं।
जो थाना वजीरगंज, बिसौली, इस्लामनगर, कादरचौक और सहसवान क्षेत्र में रहेंगी। लोगों को सुरक्षा के रूप से पुलिस सहायता उपलब्ध कराएंगी। सभी पीआरबी वाहनों में तकनीकी उपकरण वायरलेस हैंडसेट, एमडीटी मय सीयूजी फोन, बॉडीवार्न कैमरा,
लाइट-हूटर, फर्स्ट एड बॉक्स, वाटर बोटल, चार्जेबल टार्च, ड्यूटी करने वाले चालक व कमांडर के लिए हेलमेट, नाइट रिफ्लेक्टेड रेडियम जैकेट आदि रहेंगे। एसपी देहात डॉ. केके सरोज, सीओ उझानी शक्ति सिंह, डायल 112 के प्रभारी मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बदायूं में दर्दनाक हादसा, बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दो घायल
