रामपुर: सक्षम भाटिया ने पास की आईएएस परीक्षा, हासिल की 83 रैंक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर,अमृत विचार: व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल के छात्र रहे सक्षम भाटिया ने सिविल सर्विसेज परीक्षा उत्तीर्ण कर 83  रैंक के साथ आईएएस अधिकारी बन गए हैं। सक्षम भाटिया की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और संस्थान का नाम रोशन हुआ है बल्कि, वह अपने साथियों और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। 

प्रधानाचार्य डॉ. वसंत गुप्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वे अपने आईएएस कॅरियर में भी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगे। इस समाचार से पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के निदेशक एवं हिंद एजुकेशनल सोसाइटी के उपाध्यक्ष मिस्टर कुणाल नंदा, प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: राहुल और अखिलेश पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का तंज, कहा- विपक्ष हार तय मान चुका है

संबंधित समाचार