महोबा में युवती ने शादी के 13 दिन पहले चुनी मौत: दो दिन पहले हुआ था तिलक, तैयारियां धरी की धरी रह गईं
महोबा, अमृत विचार। कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने शादी से 16 दिन पहले ही फंदा लगाकर जिंदगी खत्म कर ली। युवती के आत्महत्या करने से घर में चल रहीं शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। घर में बांटने के लिए रखे आमंत्रण कार्ड रद्दी का ढेर बनकर रह गए। जवान बेटी की मौत से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मुढारी निवासी पप्पू अहिरवार की 23 वर्षीया बेटी नेहा ने एमए तक की पढ़ाई पूरी कर ली थी। पढ़-लिख जाने और उम्र बढ़ने के कारण माता-पिता ने बेटी नेहा की शादी हमीरपुर जनपद के धगवां गांव में तय कर दी थी। 20 अप्रैल को फलदान (तिलकोत्सव) किया गया था। सात मई को शादी की तिथि निर्धारित कर दी गई थी, जिसकी मौजूदा समय में तेजी से तैयारियां चल रही थीं।
सोमवार को परिवार के लोग नेहा की शादी के कार्ड बांटने के लिए धर्वरा गांव रिश्तेदारी में गए थे। शाम को खाना-पीना करने के बाद नेहा अपने कमरे में चली गई थी। कार्ड बांटकर देर रात घर लौटे माता-पिता भी अपने कमरे में सो गए।
मंगलवार सुबह नेहा के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इससे परेशान परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टर्माटम के लिए भेजा है। फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।
धरौन में युवक ने की आत्महत्या
कबरई थाना क्षेत्र के धरौन गांव निवासी मातादीन (35) पुत्र ब्रजलाल शराब पीने का आदी था। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर बाद परिवार के लोग दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो मातादीन को फांसी पर लटका देख उनके हाथ-पांव फूल गए। चीख-पुकार सुनकर मुहल्ले के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा है। मौत से घर में गम पसरा है।
ये भी पढ़ें- साधु का भेष बनाकर करते ठगी...विरोध करने पर असलहा दिखाकर धमकाते भी: कन्नौज में अंर्तजनपदीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
