पीलीभीत: व्यापारी की हत्या या खुदकुशी!, जांच पड़ताल के लिए लखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत जनपद में व्यापारी पवन गोयल की मौत के मामले में हत्या और खुदकुशी के बीच फंसी गुत्थी को सुलझाने के लिए लखनऊ से फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम पहुंची। परिवार और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में घटनास्थल पर जाकर टीम ने घंटों जांच पड़ताल की। क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया। कई …
पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत जनपद में व्यापारी पवन गोयल की मौत के मामले में हत्या और खुदकुशी के बीच फंसी गुत्थी को सुलझाने के लिए लखनऊ से फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम पहुंची। परिवार और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में घटनास्थल पर जाकर टीम ने घंटों जांच पड़ताल की। क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया। कई बिंदुओं पर सवाल जवाब करने के बाद टीम वापस चली गई। अब उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस हत्या की धाराओं में दर्ज की गई एफआईआर की विवेचना को गति देगी।
घटना 19 मई की रात हुई थी। शहर के मोहल्ला आसफजान के निवासी भाजपा नेता अरुण गोयल के भाई सराफा व्यापारी पवन गोयल तकादा करने के लिए जाने की बात कहकर घर से निकले थे। कुछ घंटे बाद ही उसका शव टनकपुर हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र सड़क किनारे अपनी ही कार में पड़ा मिला था। उस वक्त कार स्टार्ट थी। इसकी सूचना मिलने पर एसपी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। काफी संख्या में व्यापारी भी जमा हुए। रात को ही मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।
इस मामले में पहले चार टीमें खुलासे के लिए लगाई गई। अफसर खुद भी दौड़ भाग करते रहे और जब कोई सुराग हाथ न लगा तो घटना पर सवाल खड़े कर दिए गए थे। इस मामले को पुलिस ने मौखिक रूप से खुदकुशी करार दे दिया था। व्यापारी का असलहा समेत घटनास्थल से बरामद कई चीजों को परीक्षण के लिए भेज दिया गया। इधर, विवेचना ठंडे बस्ते में डाल दी गई थी।
इस मामले में कार्रवाई को कई दिनों बाद कुछ गति मिली। विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ से आनंद कुमार और कायम सिंह शनिवार को पीलीभीत पहुंचे। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह, स्थानीय फील्ड यूनिट टीम और मृतक के परिवार के सदस्यों के साथ दोनों एक्सपर्ट घटनास्थल पर हुए। वहां पर उसी तरह से क्राइम सीन रीक्रिएट किया। जैसा ही घटना के वक्त पुलिस को मिला था। कई बिंदुओं पर पड़ताल करते हुए सवाल जवाब किए गए। अपनी कार्रवाई पूरी करने के बाद टीम वापस लौट गई। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि विवेचना चल रही है। लखनऊ से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम पड़ताल करने के लिए आई थी।
ये भी पढ़ें : पीलीभीत: दूसरे दिन भी जारी फार्मासिस्टों का कार्य बहिष्कार, किया प्रदर्शन, देखें Video