बाराबंकी : मेला क्षेत्र में जेब काटने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय, चार गिरफ्तार

बाराबंकी : मेला क्षेत्र में जेब काटने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय, चार गिरफ्तार

बाराबंकी, अमृत विचार। मेला क्षेत्र में जेब काटने वाली महिलाओं का यह बड़ा गिरोह सक्रिय है। ऐसे ही गिरोह की 4 सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को धर दबोचा। इनके पास से देवा शरीफ के नौचंदी मेले से उड़ाई गई 2 अगस्त सोने की चेन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को सीमा सिंह …

बाराबंकी, अमृत विचार। मेला क्षेत्र में जेब काटने वाली महिलाओं का यह बड़ा गिरोह सक्रिय है। ऐसे ही गिरोह की 4 सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को धर दबोचा। इनके पास से देवा शरीफ के नौचंदी मेले से उड़ाई गई 2 अगस्त सोने की चेन बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को सीमा सिंह पत्नी भोले सिंह निवासिनी ग्राम चन्दीपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ने थाना देवा पर सूचना दी थी कि नौचन्दी मेला, देवा में मेरी माता व एक अन्य की चेन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चुरा ली गई। जिसका मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था।

पुलिस ने इसी सिलसिले में शनिवार को किरन पत्नी गुड्डू भार्गव निवासिनी भगौलीपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर , मीना पत्नी सोनेलाल भार्गव निवासिनी परसपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर, सरोजनी पत्नी सोहन भार्गव निवासिनी परसपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर रीता पत्नी अजीत भार्गव निवासिनी ग्राम बेलवा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्ताओं के पास से 02 अदद चेन पीली धातु व 4150/- रुपये नकद बरामद किया गया। इसके पहले महादेवा मेले में भी कई महिलाओं की चेन उड़ाई गई थी। जिसमें कुछ महिलाओं को गिरफ्तार भी किया गया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें –पीलीभीत: दूसरे दिन भी फार्मासिस्टों का कार्य बहिष्कार, सीएमओ पर कार्रवाई की मांग