BSF ने एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा, पांच नौकाएं भी की जब्त

BSF ने एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा, पांच नौकाएं भी की जब्त

अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ‘हरामी नाला’ इलाके से शुक्रवार को एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा और पांच नौकाएं जब्त कीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीएसएफ ने एक दिन पहले ही यहीं से पाकिस्तानी मछुआरों द्वारा छोड़ी गईं दो नौकाएं जब्त …

अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ‘हरामी नाला’ इलाके से शुक्रवार को एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा और पांच नौकाएं जब्त कीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीएसएफ ने एक दिन पहले ही यहीं से पाकिस्तानी मछुआरों द्वारा छोड़ी गईं दो नौकाएं जब्त की थीं।

बीएसएफ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आज सुबह गश्त के दौरान बीएएफ के कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मछली पकड़ने वाली कुछ नौकाओं को देखा। उच्च ज्वार के कारण पानी की मात्रा बढ़ी होने के बावजूद बीएसएफ कर्मी मौके पर पहुंचे। विज्ञप्ति के अनुसार, दो मछुआरे पाकिस्तान की ओर भाग निकले, जबकि बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया और वहां छोड़ी गईं पांच नौकाओं को जब्त किया।

कुछ औजारों और मछली पकड़ने के जाल के अलावा नौकाओं पर से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। बीएसएफ ने पिछले महीने इसी इलाके से चार पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया था और 10 नौकाएं जब्त की थीं।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने से किया इनकार, दिए ये निर्देश