बरेली: ऑटो में युवक की कटी जेब, पीछा करने पर आरोपी बैग छोड़कर भागा

बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट से सामान लेकर राजेंद्रनगर जा रहे युवक की जेब ऑटो में काट ली गई। शक होने पर उसने पड़ोस में बैठे व्यक्ति का हाथ पकड़ा तो वह चौराहे पर कूदकर भागने लगा। युवक ने पीछा किया तो आरोपी अपना बैग छोड़कर भाग गया। पीड़ित ने थाने जाकर दरोगा को मामले की …
बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट से सामान लेकर राजेंद्रनगर जा रहे युवक की जेब ऑटो में काट ली गई। शक होने पर उसने पड़ोस में बैठे व्यक्ति का हाथ पकड़ा तो वह चौराहे पर कूदकर भागने लगा। युवक ने पीछा किया तो आरोपी अपना बैग छोड़कर भाग गया। पीड़ित ने थाने जाकर दरोगा को मामले की जानकारी दी। पीड़ित की बात सुनने के बाद दरोगा वहां से चले गए और मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
रायबरेली के कस्बा सलोन निवासी अनिल ने बताया कि उनके साथ के लोगों ने राजेंद्रनगर के एक बारातघर में कपड़ों की सेल लगाई हुई है। वह उस सेल के प्रचार के लिए मंगलवार को पंफलेट लेने सेटेलाइट पर आए थे। वह ऑटो से लौट रहे थे। ईंट पजाया चौराहे के पास उसके पास में बैठे लड़के ने उसकी जेब काटकर छह हजार रुपये निकाल लिए। जब उन्होंने जेबकतरे का हाथ पकड़ा तो वह ऑटो से उतरकर भागने लगा। वह अपना बैग छोड़कर भाग गया। बैग में सिर्फ 10 रुपये का नोट निकला।
यह भी पढ़ें- बरेली: घर में चोरों ने बोला धावा, नकदी, जेवर समेत बच्चे की गुल्लक भी उड़ा ले गए