लखनऊ : विलायत के सपनें दिखाकर ‘खेल’ कर गए ठग… जानें क्या है मामला

लखनऊ : विलायत के सपनें दिखाकर ‘खेल’ कर गए ठग… जानें क्या है मामला

लखनऊ । राजधानी में बेरोजगार लोगों को सात समुंदर पार रोजगार दिलाने का झांसा देकर जालसाज ठगी करते हैं। एक ऐसा ही मामला सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस ने अपनी केस डायरी में दर्ज किया है। पहले तो जालसाजों ने युवक को विदेशी में नौकरी दिलाने का आश्वासन देते हुए हजारों की रकम वसूली। इसके …

लखनऊ । राजधानी में बेरोजगार लोगों को सात समुंदर पार रोजगार दिलाने का झांसा देकर जालसाज ठगी करते हैं। एक ऐसा ही मामला सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस ने अपनी केस डायरी में दर्ज किया है। पहले तो जालसाजों ने युवक को विदेशी में नौकरी दिलाने का आश्वासन देते हुए हजारों की रकम वसूली। इसके बाद जालसाज युवक का पासपोर्ट जब्त कर भाग निकले। ठगे जाने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जालसाजों को नामजद किया है।

बता दें कि मूलरूप से बस्ती जनपद के कटरूअ वीर सिंहनगर निवासी राजेंद्र प्रसाद की मुलाकात महेश और वरूण कुमार से हुई थी। उस वक्त जालसाजों ने पीड़ित को बताया कि वह जॉब प्लेसमेंट कंपनी चलाते हैं। उन्होंने आहिमामऊ स्थित अपना कार्यालय खोला था। उस बीच जालसाजों ने पीड़ित विदेश में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके एवज में जालासाजों ने पीड़ित ने करीब 60 हजार रुपये की मांग की थी।

पीड़ित ने बताया कि जालसाजों के बहकावे में आकर उसने चार किश्तों में रूपये दिए थे। इसके बाद जालासाजों ने कॉल कर मिलने के लिए कार्यालय पर बुलाया था। जब पीड़ित जालसाजों से मिलने उनके कार्यालय पर पहुंचा तो उस वक्त पीड़िता पासपोर्ट जब्त कर लिया। कई दिनों बाद भी पीड़ित को नौकरी नहीं मिली तो जालसाजों से मिलने उनके कार्यालय पर पहुंचा। तब पीड़ित को पता चला कि जालसाज ठगी कर वहां से भाग निकले।

इसके बाद पीड़ित ने सुशांतगोल्फ सिटी कोतवाली में तहरीर देते हुए जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बन्ध में सुशांतगोल्फ सिटी प्रभारी शैलेंद्र गिरि ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर जालसाजों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है।

यह भी पढ़ें:- विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठग ने बलिया के छह युवकों को ठगा, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

रायबरेली: पेशी पर आए कैदी ने महिला सिपाही को पीटा, मुकदमा दर्ज
पहलगाम हमले पर मोदी का रवैया उचित नहीं, खरगे बोले- चुनावी भाषण के बजाय उन्हें देश को सच्चाई से अवगत कराना था....
पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को अखिलेश यादव ने बताया ''शहीद'' कहा- सरकार के फैसलों के साथ पूर देश खड़ा है
Bareilly: भाजपा नेता की मार्केट पर चला बीडीए का बुलडोजर...गुलजार मेंशन की दुकाने ध्वस्त
आगरा के होटल व्यवसायियों का ऐलान- पाकिस्तानी पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा
Kanpur में खाते से उड़ाए 15 हजार: कस्टमर केयर से मिले नंबर पर कॉल की, तो शातिरों ने फोन हैक कर घटना को दे डाला अंजाम