हल्द्वानी: नायक सुरेंद्र सिंह के घर हुई चोरी पर एसपी सिटी से मिले गौरव सैनानी, बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो उठ जाएगा जनता का भरोसा

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौरव सैनानियों ने न्यू प्रगतिशील कॉलोनी भगवानपुर तल्ला निवासी सेवारत सैनिक नायक सुरेंद्र सिंह के घर बीती 22 जुलाई को हुई चोरी के आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। गौरव सैनानी कर्नल बीडी कांडपाल के नेतृत्व में मंगलवार सुबह एसपी सिटी हरबंस सिंह के कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौरव सैनानियों ने न्यू प्रगतिशील कॉलोनी भगवानपुर तल्ला निवासी सेवारत सैनिक नायक सुरेंद्र सिंह के घर बीती 22 जुलाई को हुई चोरी के आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।

गौरव सैनानी कर्नल बीडी कांडपाल के नेतृत्व में मंगलवार सुबह एसपी सिटी हरबंस सिंह के कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि फिल्मी अंदाज में चोरों ने नायक सुरेंद्र सिंह के घर पर चोरी को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार भी कर सारा सामान जब्त भी कर लिया लेकिन दूसरे ही दिन एक चोर पुलिस अभिरक्षा से भाग गया। यही नहीं जब पुलिस ने चोर को दोबारा पकड़ा तो वह फिर से भाग गया। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गौरव सैनानियों ने कहा कि अगर पुलिस का रवैय्या ऐसा ही रहा तो जनता का पुलिस से भरोसा ही उठ जाएगा। गौरव सैनानियों ने एसपी सिटी से जल्द से जल्द चोर को पकड़ने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। गौरव सैनानियों की मांग पर एसपी सिटी हरबंस सिंह ने जल्द से जल्द आरोपी को सलाखों के पीछे डालने का आश्वासन दिया। जिसके बाद गौरव सैनानी शांत हुए।
इस मौके पर मेजर केएस मेहरा, उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग नैनीताल के अध्यक्ष मेजर बीएस रौतेला, कैप्टन मधन सिंह राठौड़, कैप्टन चन्द्र वीर सिंह बसेड़ा, कैप्टन खिलानन्द चिलकोटी, कैप्टन कृपाल सिंह कोरंगा, कैप्टन खुशाल सिंह गाडिया, कैप्टन आरएस अधिकारी, कैप्टन खुशाल सिंह रावल, मेजर कुंवर सिंह महरा, सूबेदार मेजर हरीश सिंह, सूबेदार उमा कांत पाठक, गौरव सेनानी पुष्कर सिंह डसीला, ललित पंत समेत गौरव सैनानी मौजूद रहे।
बताते चलें कि करीब एक साल पहले नायक सुरेंद्र सिंह की कोटा राजस्थान में पोस्टिंग हो गई और वह परिवार समेत कोटा चले गए। यहां उनके घर में ताला लगा था। बताया जाता है कि बीती 22 जुलाई की शाम करीब आठ बजे कुछ चोर फौजी के घर पहुंचे और ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हो गए। पड़ोसियों के पूछने पर चोरों ने कहा कि वह फौजी के रिश्तेदार हैं और फौजी ने अपना घर मय सामान के बेच दिया है। इसके बाद चोरों ने घर का सारा सामान एक लोडर में लादा और फरार हो गए। अंत में बचे एक फ्रिज को चोर स्कूटी पर लाद ले गए। ये स्कूटी भी फौजी की बताई जा रही है। रात जब पड़ोसन की फौजी की पत्नी से फोन पर बात हुई तो चोरी का खुलासा हुआ। जिसके बाद छुट्टी लेकर घर पहुंचे फौजी सुरेंद्र सिंह ने मुखानी थाने में केस दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: रिश्तेदार बनकर फौजी के घर का सामान समेट ले गए चोर, पड़ोसी देखते रह गए