गोरखपुर: अपहृत कम्पनी संचालक को पुलिस ने सकुशल कराया मुक्त, तीन को किया गिरफ्तार

गोरखपुर: अपहृत कम्पनी संचालक को पुलिस ने सकुशल कराया मुक्त, तीन को किया गिरफ्तार

गोरखपुर। जिले के थाना खोराबार पुलिस ने थानाक्षेत्र के रामनगर कड़जहां से अपहृत प्राइवेट कंपनी संचालक व देवरिया के लार के कौसढ़ निवासी प्रतीक कुमार सिंह पुत्र देवेन्द्र कुमार को सोमवार को मुक्त करा लिया। इस दौरान पुलिस ने ती अपहर्ताओं देवेन्द्र राय, आनन्द कुमार मिश्रा व मयंक दुबे को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ. …

गोरखपुर। जिले के थाना खोराबार पुलिस ने थानाक्षेत्र के रामनगर कड़जहां से अपहृत प्राइवेट कंपनी संचालक व देवरिया के लार के कौसढ़ निवासी प्रतीक कुमार सिंह पुत्र देवेन्द्र कुमार को सोमवार को मुक्त करा लिया। इस दौरान पुलिस ने ती अपहर्ताओं देवेन्द्र राय, आनन्द कुमार मिश्रा व मयंक दुबे को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि रविवार 31 जुलाई को वादी द्वारा तहरीर मिली कि तीनों आरोपी उनके भतीजे प्रतीक कुृमार सिंह की कार मांग कर ले गए थे। पुन: वापस मागने पर कार देने के लिए शेरे पूर्वान्चल होटल, रामनगर कडज़हाँ थाना खोराबार बुलाया था। होटल पहुंचने पर आरोपियों ने साढ़े तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग की। न देने पर बंधक बनाकर मारने पीटने लगे और अपहरण कर ले जाने लगे।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रतीक को मुक्त कराकर तीनो अपहर्ताओं को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने एक बाइक, एक स्कूटी, एक कार आनंद मिश्रा के घर से बरामद किया है। पुलिस के अनुुसार आरोपी देवेंद्र राय पर खोराबार और संतकबीरनगर में कुल तीन मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: बीयर शॉप पर फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार