जंतर-मंतर पर धरना देंगे पीएम मोदी के भाई, जानें वजह

जंतर-मंतर पर धरना देंगे पीएम मोदी के भाई, जानें वजह

नई दिल्ली। पीएम मोदी के भाई और ‘ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन’ (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को यहां धरना देंगे। पीएम मोदी के भाई एआईएफपीएसडीएफ के अन्य सदस्यों के साथ जंतर-मंतर पर धरना देंगे। एआईएफपीएसडीएफ ने एक बयान में कहा कि धरने के बाद पीएम …

नई दिल्ली। पीएम मोदी के भाई और ‘ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन’ (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को यहां धरना देंगे। पीएम मोदी के भाई एआईएफपीएसडीएफ के अन्य सदस्यों के साथ जंतर-मंतर पर धरना देंगे।

एआईएफपीएसडीएफ ने एक बयान में कहा कि धरने के बाद पीएम मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बयान में कहा गया कि सदस्यों की बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने की भी योजना है। एआईएफपीएसडीएफ की नौ मांगें हैं जिनमें उचित दर की दुकानों से बेचे जाने वाले चावल, गेहूं और चीनी के साथ ही खाद्य तेल और दालों पर होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे की मांग भी शामिल है।

उनकी यह भी मांग है कि मुफ्त वितरण के ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ को देश भर में लागू किया जाए। एआईएफपीएसडीएफ ने बयान में कहा, “हम मांग करते हैं कि जम्मू-कश्मीर समेत सभी राज्यों के देय मार्जिन की तुरंत प्रतिपूर्ति की जाए।”

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: जबलपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, मचा हडकंप, 10 की मौत, देखें Video