बरेली: बिल जमा न होने से पार्षदों के बंद हुए सीयूजी फोन, नगर निगम की वित्तीय हालत खस्ता

बरेली, अमृत विचार। बरेली नगर निगम चाहे जितने दावे कर ले, लेकिन नगर निगम की खस्ताहाल वित्तीय हालत की वजह से पार्षदों के फोन का बिल जमा नहीं हो पाया है। इससे सोमवार सुबह से 90 पार्षदों के मोबाइल फोन बंद हो गए हैं। नामित पार्षद लेखराज मोटवानी ने बताया कि सोवमार सुबह 8.56 बजे …
बरेली, अमृत विचार। बरेली नगर निगम चाहे जितने दावे कर ले, लेकिन नगर निगम की खस्ताहाल वित्तीय हालत की वजह से पार्षदों के फोन का बिल जमा नहीं हो पाया है। इससे सोमवार सुबह से 90 पार्षदों के मोबाइल फोन बंद हो गए हैं।
नामित पार्षद लेखराज मोटवानी ने बताया कि सोवमार सुबह 8.56 बजे मोबाइल बंद हो गए। हजियापुर से पार्षद रईस मिया अब्बासी ने बताया कि समय से बिल जमा नहीं होने से फोन बंद हो गए हैं।
सैलानी के अंजुम शमीम ने बताया कि फोन करने पर मोबाइल पर कहा जा रहा है कि बिल जमा नहीं करने से सेवाएं निलंबित की गई है। निगम में 80 वॉर्ड हैं और 10 नामित पार्षद हैं।
ये भी पढ़ें : बरेली: मुस्लिम व्यापारियों ने जय श्री राम के नारे लगाकर कांवड़ियों का किया भव्य स्वागत, की पुष्प वर्षा