असमंजस : परीक्षा से पहले कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बढ़ाई उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की चिंता
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड ओपन यूनीवर्सिटी (यूओयू) की परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही विवि के अधिकारी चिंता में पड़ गए हैं। उन्हें एक अगस्त से नौ सितंबर तक होने वाली इन परीक्षाओं के बीच में अन्य विवि की परीक्षाओं के घोषित होने का डर सता रहा है। यदि ऐसा होता है तो खलबली मच …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड ओपन यूनीवर्सिटी (यूओयू) की परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही विवि के अधिकारी चिंता में पड़ गए हैं। उन्हें एक अगस्त से नौ सितंबर तक होने वाली इन परीक्षाओं के बीच में अन्य विवि की परीक्षाओं के घोषित होने का डर सता रहा है। यदि ऐसा होता है तो खलबली मच जाएगी। परीक्षा केंद्र बदलना पड़ा तो परीक्षा के बीच में बड़ें परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को अचानक बदले गए परीक्षा केंद्र के बारे में बताना आसान नहीं होगा। फिलहाल कुमाऊं विवि ने अभी कोई परीक्षा घोषित नहीं की है।
दरअसल, डाकपत्थर में यूओयू को इसी वजह से परीक्षा केंद्र में बदलाव करना पड़ा है। यूओयू परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अन्य विवि की परीक्षा घोषित होने की वजह से पांच अगस्त की परीक्षा के लिए यूओयू ने डाकपत्थर के बाबगढ़ महाविद्यालय से हटाकर एक विद्या मंदिर विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया है। अब उन्हें इस तरह की उथल-पुथल का डर हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी के परीक्षा केंद्रों को लेकर भी सता रहा है। कुमाऊं विवि के अंतर्गत महाविद्यालयों में भी स्नातकोतर के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के अलावा स्नातक के बैक की परीक्षाएं होनी है। रिजल्ट घोषित होने के फौरन बाद इसको लेकर भी तिथि घोषित हो सकती है। यूओयू की परीक्षा के दौरान यदि कुमाऊं विवि भी परीक्षा घोषित करता है तो यह खलबली मचना तय मानी जा रही है।
एक अगस्त से तीन पालियों में परीक्षाएं शुरू
यूओयू की राज्य में एमबीपीजी सहित 65 परीक्षा केंद्रों में एक अगस्त (सोमवार) से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने बताया कि सुबह नौ से 11 पहली, दोपहर 12 से दो दूसरी और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक तीसरी पाली का समय रखा गया है। इससे पहले वर्ष 2019 में परीक्षा हुई थी, जिसमें 56 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि इस साल 70 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। विवि के द्वारा 17 उड़न दस्तों को भी गठित किया गया है।
यूओयू की परीक्षाएं पूर्व से ही घोषित की जा चुकी थीं। लेकिन, अन्य विवि अचानक अपनी परीक्षाओं को घोषित कर देते हैं, इस वजह से परीक्षा केंद्र को लेकर परेशानी शुरू हो जाती है। डाकपत्थर में पांच अगस्त के लिए परीक्षा केंद्र बदला गया है। कुमाऊं विवि भी यदि परीक्षाएं घोषित करती है तो यहां भी परेशानी हो सकती है। फिलहाल विकल्प के तौर पर अपनी तरफ से पूरी तैयारी रखी जाएगी। – डॉ. सोमेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक, यूओयू