हल्द्वानी: एक अगस्त से 65 केंद्रों पर शुरू होंगी यूओयू की परीक्षाएं, 70 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

हल्द्वानी,अमृत विचार। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (यूओयू) की एक अगस्त सोमवार से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षाओं को लेकर विवि ने भी पूरी तैयारी कर ली है। 70 हजार परीक्षार्थियों के लिए राज्य में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान कोई नकल न हो, इसके लिए 17 उड़न दस्तों को भी तैयार किया …
हल्द्वानी,अमृत विचार। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (यूओयू) की एक अगस्त सोमवार से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षाओं को लेकर विवि ने भी पूरी तैयारी कर ली है। 70 हजार परीक्षार्थियों के लिए राज्य में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान कोई नकल न हो, इसके लिए 17 उड़न दस्तों को भी तैयार किया गया है। ये टीमें हर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेंगी।
यूओयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने बताया कि एक अगस्त से नौ सितंबर तक के लिए परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। पहले यह परीक्षाएं जुलाई महीने में ही शुरू होनी थी। लेकिन कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए तिथि में बदलाव किया गया। एक अगस्त से परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा सामग्रियों को सभी परीक्षा केंद्रों में पहुंचा दिया गया है। कड़ी निगरानी के साथ परीक्षाएं होंगी। किसी भी प्रकार की नकल या अन्य शिकायतें सामने न आएं, इसको लेकर विशेष तैयारी की गई है। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण करवा लिया गया है। सभी व्यवस्थाओं की रिपोर्ट जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की गई है। परीक्षा व्यवस्थित और बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न कराने का प्रयास किया जाएगा।