भारतीय नौसेना में निकली 200 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आप में भी देश सेवा करने का जज्बा है और आप भी भारतीय नौसेना में भर्ती होना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल भारतीय नौसेना द्वारा अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। जिसके लिए उम्मीदवार कल तक आवेदन कर सकते हैं। …
अगर आप में भी देश सेवा करने का जज्बा है और आप भी भारतीय नौसेना में भर्ती होना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल भारतीय नौसेना द्वारा अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। जिसके लिए उम्मीदवार कल तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें इस भर्ती अभियान के द्वारा इंडियन नेवी में अग्निवीर (एमआर) के 200 पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
इंडियन नेवी की इस भर्ती के आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच होना चाहिए।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन चयन लिखित परीक्षा और पीएफटी के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा के माध्यम से मेरिट तैयार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल साइट joininsiannavy.gov.in पर जाएं।
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
- स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें- यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें पूरी डिटेल