यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें पूरी डिटेल

यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें पूरी डिटेल

टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 की परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है। यूपीएसईएसएसबी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.upsessb.org पर नोटिस जारी की और कहा है कि अगस्त महीने में टीजीटी पीजीटी की …

टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 की परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है। यूपीएसईएसएसबी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.upsessb.org पर नोटिस जारी की और कहा है कि अगस्त महीने में टीजीटी पीजीटी की परीक्षा होने से संबंधित जो खबर दैनिक समाचार पत्र में छपी है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह सही नहीं यह खबर पूरी तरह से गलत है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से टीजीटी के कुल 3539 पद भरे जाएंगे। वहीं पीजीटी के कुल 624 पद भरे जाएंगे।

चयन प्रक्रिया
बता दें टीजीटी और पीजीटी शिक्षक के पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा। टीजीटी परीक्षा कुल 500 अंकों का होगा जिसमें 125 सवाल पूछें जाएंगे और पेपर 2 घंटे का होगा। सभी प्रश्न एमसीक्यू होंगे। लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी किया जाएगा और सिलेक्शन किया जाएगा। वहीं लिखित परीक्षा व इंटरव्यू दोनों लिए जाएंगे।

लिखित परीक्षा 425 अंक की होगी। वहीं इंटरव्यू 50 अंक का होगा। 25 अंक डॉक्टरेट उपाधि, एमएड उपाधि, बीएड, राज्य की टीम से खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्से के आधार पर दिए जाएंगे। पीजीटी के लिए इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी। उसके आधार पर चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कोशिश से कामयाबी तक: 39 बार रिजेक्ट होने के बाद Google में मिली नौकरी