हल्द्वानी: बाइक रपटी तो पुलिस के हत्थे चढ़े लाखों की स्मैक के साथ तीन तस्कर

हल्द्वानी: बाइक रपटी तो पुलिस के हत्थे चढ़े लाखों की स्मैक के साथ तीन तस्कर

हल्द्वानी, अमृत विचार। बागजाला के एक बड़े स्मैक तस्कर से स्मैक खरीद कर लाने वाले तीन शातिरों को बनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों शातिर स्मैक की खेप लेकर एक ही बाइक पर सवार होकर निकले थे। पुलिस अब स्मैक बेचने वाले बड़े तस्कर की तलाश में है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 20 …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बागजाला के एक बड़े स्मैक तस्कर से स्मैक खरीद कर लाने वाले तीन शातिरों को बनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों शातिर स्मैक की खेप लेकर एक ही बाइक पर सवार होकर निकले थे।

पुलिस अब स्मैक बेचने वाले बड़े तस्कर की तलाश में है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 20 लाख आंकी गई है। बनभूलपुरा पुलिस ने गुरुवार रात पुलिस टीम इंद्रानगर चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच आंवला गेट की ओर से एक बाइक में तीन युवक तेजी से आते दिखे।

पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की और इस कोशिश में बाइक फिसल गई। जिसके बाद तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और तलाशी ली गई तो इनके पास से पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक बरामद की। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अजीम पुत्र लईक अहमद निवासी इन्द्रानगर बड़ी मस्जिद, सलमान अली उर्फ पंगू पुत्र नबाब अली‌ निवासी नई बस्ती आस्थाना मस्जिद और मो. आमिर उर्फ कटोरा पुत्र स्व. मो. हामिद निवासी मलिक का बगीचा बताया।

आरोपी बाइक के कागज भी नहीं दिखा पाए हैं। पूछताछ में बताया कि वह स्मैक बागजाला निवासी हरजीत सिंह उर्फ वीरा से खरीदकर लाते थे। बरामद स्मैक की कीमत करीब बीस लाख बताई जा रही है। पुलिस टीम में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, इमदाद हुसैन शामिल रहे।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री